Lucknow Samachar 19 फरवरी 2023: प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर 100% चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु केंद्रों का नए सिरे से सत्यापन किया जा रहा है।
इसका पूर्ण विवरण जनपद से लेकर महानिदेशालय स्तर तक डिजिटल रहेगा, महानिदेशालय से भी वीडियो कॉल करके हाजिरी देखी जाएगी। महानिदेशालय की तरफ से निर्देशित किया गया है कि, समस्त पीएचसी एवं उपकेंद्रों पर कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर इत्यादि को नए सिरे से अपडेट कर विभागीय पोर्टल पर रखा जाए।
इसके द्वारा महानिदेशालय से संबंधित केंद्रों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की हाजिरी देखी जाएगी। संबंधित चिकित्सक के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल की जाएगी। यह देखा जाएगा कि, वह हास्पिटल में हैं या नहीं। एक चिकित्सक के द्वारा अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी।
प्रदेश में 3780 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 25,723 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। विभाग को निरंतर शिकायत प्राप्त होती है कि, इन केंद्रों पर चिकित्सक एवं स्टाफ लापता रहते हैं। इसलिए विभाग ने हाजिरी जांचने की नई रणनीति तैयार की है।
इसके अतिरिक्त संबंधित हास्पिटलों के संसाधनों की रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जहां संसाधन कम होंगे, वहां अगले बजट से इनमे वृद्धि की जाएगी।
इसमें मरीजों के उपयोग के उपकरणों के साथ ही हास्पिटल आने वाले मरीजों के लिए पानी पीने, बैठने, गर्मी को देखते हुए पंखे इत्यादि का विवरण मांगा गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि, जहां भी गड़बड़ी पायी जाएगी, वहां संबंधित के अधिकारी विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि, 100% उपस्थिति सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़े
UP सरकार ने शिक्षा मित्रों की अधिकतम उम्र सीमा की निर्धारित, अब शिक्षा मित्र भी होंगे 60 वर्ष में रिटायर
Lucknow Samachar: पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से मुंशीपुलिया जा रही एसयूवी शनिवार रात गिरी नीचे, दुर्घटना में 3 की मृत्यु 1 की हालत नाजुक
2 thoughts on “पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की तैयारी, वीडियो कॉल करके देखी जाएगी हाजरी”
Comments are closed.