Lucknow Samachar 20 फरवरी 2023: राजधानी के 26 बिल्डरों ने खरीदारों की मेहनत की गाढ़ी कमाई के लगभग 132 करोड़ रूपये वसूलने के पश्चात भी उनके घर, दुकान का सपना नहीं पूरा किया। इसलिए रेरा ने इन्हें मयब्याज रूपये वापस करने का आदेश दिया।
इसका पालन न होने पर रेरा ने वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी की। इसके पश्चात भी बिल्डरों रुपये जमा नहीं कराए। इस पर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने राजस्व वसूली की समीक्षा शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट में की। इसमें बिल्डरों को भी बुलाया गया, परन्तु ज्यादातर नहीं आये।
इस पर उन्होंने रात्रि 8 बजे तक पैसा जमा करने, नहीं तो कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया। इसके पश्चात भी रूपये जमा नहीं हुए तो 2 बिल्डरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 56 लाख के बकाये पर राधेकृष्णा मार्केटिंग के हजरतगंज स्थित कार्यालय को सील करा दिया गया।
1.09 करोड़ रुपये के बकाये पर पोलार्स इंफ्राबिल्ड के 3 फ्लैट, एक कार्यालय व गोदाम को सील कर दिया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि, अन्य बिल्डरों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
नीलामी कर वसूली जाये आरसी की रकम
डीएम ने बताया कि, कंपनी एवं उनके निदेशकों की संपत्तियों की नीलामी कर आरसी की रकम वसूली जाए। 3 दिन में समस्त बिल्डरों की संपत्तियां चिह्नित करें। इन्हें सील करते हुए बैंक खाते सीज कराएं।
बैंक खातों में जमा पैसा निकालकर आरसी की वसूली कराएं। डीएम ने आदेश दिया कि, समस्त एसडीएम सोमवार शाम तक संपत्तियों एवं बैंक खातों की सूचना उपलब्ध कराएँगे।
जो कंपनियां आरसी का पैसा नहीं जमा कर रही हैं, उनके निदेशकों को गिरफ्तार करें। इसमें लापरवाही बरतने पर एसडीएम एवं तहसीलदार के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने बताया, जिन कंपनियों के प्रतिनिधि मीटिंग में नहीं आये, उनके विरुद्ध संपत्तियां सीज करने की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने हेतु तहसीलों को निर्देशित किया। जिन कंपनियों,फर्म को आरसी वसूली जा रही है, उन्हें ब्लैकलिस्ट कराएं, जिससे भविष्य में इनके हैसियत प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र नहीं जारी नहीं हो सकेंगे।
तहसील वार बकाया धनराशि
- मोहनलालगंज – 0.48 करोड रुपये
- सरोजनीनगर – 23.51 करोड़ रुपये
- सदर – 108.35 करोड़ रुपये
बिल्डर कंपनी धनराशि करोड़ रुपये में
- मोहनलालगंज तहसील
- ओमेगा इंफ्रा 0.28
- मीनाक्षी कृपा 0.20
सरोजनीनगर तहसील
- तुलसियानी 7.31
- अंसल इंफ्रास्टक्चर 16.20
सदर तहसील
- सामिया इंटरनेशनल 0.45
- अजिगिया डेवलपर्स 0.30
- के जी कंस्ट्रक्शन 0.74
- अट्रैक्टिव इन्फ्रा टेक 1.15
- पीएम डेवलपर्स 1.30
- आशियाना इंफ्राटेक 1.27
- वन प्लेस इंफ्रा 0.46
- अंसल एपीआई 55.73
- पार्थ इंफ्राबिल्ड 14.09
- तुलसियानी कंस्ट्रक्शन 29.24
- अर्थकॉन 1.07
- सहारा प्राइम सिटी 2.85
- विराज कंस्ट्रक्शन 2.98
- भव्या क्रियेटर्स 0.39
- लार्स इंफ्राबिल्ड 1.09
- अभीष्ट डेवलपर्स 1.32
- श्री कॉलोनाइजर 1.20
- राधेकृष्णा मार्केटिंग 0.56
- हॉरिजन डेवलिंग्स 0.65
- कंछल समूह 0.54
- ओमेगा इंफ्राबिल्ड 0.48
- वसुंधरा लोटस 1.14
ये भी पढ़े
पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की तैयारी, वीडियो कॉल करके देखी जाएगी हाजरी
Lucknow Samachar: विदेशी से उपहार भेजने के नाम पर ठगी, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा