Lucknow Samachar 20 फरवरी 2023: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने गर्मी सीजन में बिजली संकट से निपटने के लिए प्रदेश में अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसके अंतर्गत प्राईवेट कंपनियों से 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से पावर कारपोरेशन बिजली खरीदेगा।
इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। दूसरी तरफ, उपभोक्ता परिषद ने महंगी दर पर बिजली खरीदने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। भविष्य में उपभोक्ताओं पर महंगी दर पर बिजली खरीदने का असर पड़ना निश्चित है।
समस्त राज्य गर्मी के सीजन में बिजली की अतिरिक्त मांग के मद्देनजर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करते हैं। विगत वर्ष अप्रैल से सितंबर के बीच लगभग 26,537 मेगावाट बिजली की आवश्यकता पड़ी थी।
चूंकि प्रदेश में लगभग 26 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की व्यवस्था है, इसलिए प्राईवेट कंपनियों से अतिरिक्त बिजली खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ी। 2 वर्ष पूर्व दीर्घ कालीन योजना में 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी गई थी।
वहीँ इस वर्ष पावर कारपोरेशन ने अभी से बिजली खरीदने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। क्योंकि इस साल गर्मी के सीजन में लगभग 28,000 मेगावाट से ऊपर बिजली की मांग पहुंचने का अनुमान है।
इसके लिए कॉर्पोरेशन लगभग 11 रुपये की दर से बिजली खरीद रहा है। दीप पोर्टल के द्वारा अप्रैल से सितंबर तक के लिए 3 कंपनियों को टेंडर दिये गए हैं।
इसमें अप्रैल एवं मई के लिए 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से 250 मेगावाट बिजली रायपुर एनर्जी लिमिटेड से खरीदी जाएगी। इसी प्रकार जून से सितंबर के बीच 250 मेगावाट 9.59 से 11.10 रुपये प्रति यूनिट तक अदाणी मुंद्रा पावर लिमिटेड से बिजली खरीदी जाएगी।50 मेगावाट 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से प्रयागराज स्थित पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड से बिजली खरीदी जाएगी।
ये भी पढ़े
Lucknow Samachar: विदेशी से उपहार भेजने के नाम पर ठगी, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा
Lucknow Samachar: पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से मुंशीपुलिया जा रही एसयूवी शनिवार रात गिरी नीचे, दुर्घटना में 3 की मृत्यु 1 की हालत नाजुक