लखनऊ 19 फरवरी 2023: लखनऊ में शनिवार रात लगभग 12.30 बजे पालीटेक्निक चौराहे से मुंशीपुलिया जा रही एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे गिर गयी। दुर्घटना में एसयूवी सवार 3 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी स्थिति काफी गंभीर है ।
डीसीपी नार्थ कासिम आब्दी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 12.30 बजे एसयूवी [ बोलेरो,UP32NF9617 ] से 4 लोग अयोध्या हाइवे से होकर मुंशी पुलिया की तरफ जा रहे थे।
इसी समय एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी मिलने पर पहुंची गाजीपुर थाने की पुलिस ने दुर्घटना से एसयूवी में फंसे डूडा के रहने वाले राजकुमार, इन्द्रानगर के प्रियांशु,निशातगंज के अमित को पहले निकालकर हास्पिटल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत करार दिया।
चौथे युवक हर्ष को एसयूवी से निकालने में लगभग आधा घंटा लग गया। हर्ष की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के कारण कुछ देर हेतु गाड़ियों के फ्लाईओवर से जाने पर रोक लगा दी गयी थी।
एसयूवी जिम ट्रेनर के नाम रजिस्टर्ड
चौकी इंचार्ज पॉलीटेक्निक भरत पाठक के अनुसार, एसयूवी ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम से रजिस्टर्ड है। दुर्घटना के दौरान गाड़ी में वह भी मौजूद था। चारों युवक एक विवाह समारोह से वापस आ रहे थे।
ये भी पढ़े
लखनऊ में स्टार्टअप वैली की स्थापना, आगरा में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा स्थापित
नीट की परीक्षा देने वाले अन्य राज्यों के लगभग 900 छात्रों को जालसाजों ने बनाया अपना शिकार, अधिकतर छात्र-छात्राएं दक्षिण भारत के
2 thoughts on “Lucknow Samachar: पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से मुंशीपुलिया जा रही एसयूवी शनिवार रात गिरी नीचे, दुर्घटना में 3 की मृत्यु 1 की हालत नाजुक”
Comments are closed.