लखनऊ में स्टार्टअप वैली की स्थापना, आगरा में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा स्थापित

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 19 फरवरी 2023: लखनऊ में स्टार्टअप वैली की स्थापना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन करेगी। हांगकांग की कंपनी आगरा में 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 6 हजार करोड़ रुपये खर्च कर स्थापित करेगी।

यूपी में 1.37 लाख करोड़ रुपये निवेश हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र में देश-विदेश के निवेशकों ने 9 हजार से ज्यादा एम्ओयू हस्ताक्षरित किए है।

निवेशकों ने प्रदेश के भिन्न-भिन्न इलाकों में एलईडी सोलर बल्ब यूनिट,  एमएसएमई एक्टिविटीज,  एथेनॉल प्लांट,  पैकेजिंग यूनिट, ऑटोमोबाइल पार्ट्स सहित अनेक अतिरिक्त यूनिट की स्थापना करने के लिए करार किया है।

इनमें 225 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले टॉप 20 निवेशकों ने कुल 17,521 करोड़ रुपये निवेश के एमओयू किया है। इसमें हांगकांग की एक कंपनी ही लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी।

लखनऊ में 1500 करोड़ रुपये के निवेश से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन स्टार्टअप वैली स्थापित करेगी। यह सूक्ष्म-मध्यम उद्योग एवं एमएसएमई हेतु एक आवश्यक इकोसिस्टम के समान कार्य करेगी। 

आगरा में 4100 करोड़ के निवेश से हांगकांग की ताऊचेन इंटरनेशनल प्रा लि ग्रुप की ताऊचेन ई मोटर्स प्रा लि ई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को प्रारंभ करेगी।

वहीं ताऊचेन ई मोबिलिटी आगरा में ही 2050 करोड़ खर्च कर ताऊचेन ई मोबिलिटी 2 एवं 3 व्हीलर ई व्हीकल्स की फैसिलिटीज वाली यूनिट स्थापित करेगी।

ये भी पढ़े

भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन अब होंगे यू-ट्यूब के सीईओ, लखनऊ के रिवर बैंक कालोनी में था घर

 

बिना एचएसआरपी वाली गाड़ियों का चेकिंग अभियान प्रारंभ, लखनऊ में पहले दिन 71 गाड़ियों के कटे चालान

 

टीएस मिश्रा चिकित्सा विद्यालय की एमबीबीएस छात्रा की 9वीं मंजिल से गिरने से मृत्यु

1 thought on “लखनऊ में स्टार्टअप वैली की स्थापना, आगरा में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा स्थापित”

Comments are closed.