लखनऊ 18 फरवरी 2023: आरटीओ की टीमों ने 16 फरवरी से बिना हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का चेकिंग अभियान प्रारंभ किया। लखनऊ में पहले दिन कुल 71 गाड़ियों के चालान काटे गये। एवं दूसरे दिन 53 गाड़ियों के चालान लखनऊ में कटे। यूपी में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट की छूट की अंतिम तिथि 15 फरवरी थी।
आवेदन की संख्या हजारों के ऊपर
15 फरवरी से जारी चेकिंग अभियान के पश्चात, बिना एचएसआरपी दौड़ रही गाड़ियों का चालान भी काटा जा रहा है। 15 फरवरी से आवेदन की तादात हजारों के ऊपर पहुंच गई है। सामान्य दिनों में लखनऊ में नई नंबर प्लेट हेतु मात्र 200-300 आवेदन होते थे।
रसीद दिखाकर चालान से जा सकता है बचा
आरटीओ के अनुसार, नई नंबर प्लेट बुक करने हेतु siam.in पर आवेदन कर सकते हैं। चेकिंग के दौरान रसीद दिखाकर चालान से बचा जा सकता है। इसलिए नई नंबर प्लेट बुक कर उसकी रसीद साथ में रखें।
पुरानी नंबर प्लेट की मियाद हो चुकी है खत्म
आरटीओ के मुताबिक, पुरानी नंबर प्लेट की मियाद खत्म हो चुकी है। बिना एचएसआरपी फर्राटा भर रही गाड़ियों का हजारों में चालान कट सकता है। इसलिए बिना हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट वाली फर्राटा भर रही गाड़ियों का 5 हजार तक का चालान कटेगा।
ये भी पढ़े
छात्रवृत्ति हड़पने हेतु बैंक में खोले 3000 जाली खाते, बृहस्पतिवार को ईडी की छापेमारी में मिली जानकारी
टीएस मिश्रा चिकित्सा विद्यालय की एमबीबीएस छात्रा की 9वीं मंजिल से गिरने से मृत्यु
1 thought on “बिना एचएसआरपी वाली गाड़ियों का चेकिंग अभियान प्रारंभ, लखनऊ में पहले दिन 71 गाड़ियों के कटे चालान”
Comments are closed.