लखनऊ 18 फरवरी 2023: लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट ने चित्रकूट जेल में निरुद्ध विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी की 3 दिन एवं चालक नियाज की 5 दिन की चित्रकूट पुलिस की रिमांड कस्टडी स्वीकार कर ली है।
जिससे निखत अंसारी की मुसीबतें बढ़ती दिखायी पड़ रही हैं। पुलिस दोनों से मुलाकात से सम्बंधित प्रश्न कर सकती है। दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड शुक्रवार प्रातः10 बजे से प्रारंभ होगी ।
गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष निखत अंसारी एवं उसके ड्राइवर को हाजिर किया गया। निखत के वकील ने बताया कि, सरकार निखत को झूठा फंसा रही है। वो 1 वर्ष के बच्चे की मां हैं।
जिसके कारण उनकी बेल अर्जी धारा-487 के अंतर्गत मंजूर की जाये। दूसरी ओर सरकारी वकील की तरफ से दोनों आरोपियों की रिमांड हेतु अर्जी दी गई थी।
निखत से प्राप्त कीमती उपहार की जांच करेगी ED
निखत अंसारी से प्राप्त कीमती उपहार गिफ्ट की जांच ED करेगी। सस्पैंड जेलर संतोष कुमार, वार्डर जगमोहन सहित अन्य जेल कर्मियों पर ED कार्यवाही करने वाली है।
जानकारी के अनुसार, वार्डर जगमोहन ने एक कीमती कार खरीदी है। सस्पैंड जेलर संतोष कुमार ने भी जल्द ही में लग्जरी कार खरीदी है। यह कार अब्बास के गृह जनपद मऊ से खरीदी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह उपहार निखित ने दिये थे। इस प्रकार के अनेक अफसर हैं, जिन्हें भी काफी कीमती उपहार दिए गये हैं। शीघ्र ही अधिकारियों की टीम जाँच हेतु आएगी। सभी की जाँच की जाएगी।
प्रत्येक दिन जेल में अवैध तरीके से करती थी भेंट
निखत प्रत्येक दिन अवैध तरीके से जेल में अब्बास से 3-4 घंटे भेंट करती थी। जिस कमरे में निखत पायी गयी थी, उसमें बाहर से ताला बंद था। स्वयं अपने समक्ष डीएम, एसपी ने ताला खुलवाया। आपको बता दें कि, विगत दिनों अब्बास अंसारी से भेंट करने गयीं निखत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
ये भी पढ़े
मेडिकल सम्बंधित सामग्री की आपूर्ति का भरोसा देकर फर्म संचालक से की 1 करोड़ की जालसाजी, मुकदमा दर्ज।
रोली तिवारी एवं ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी से निष्कासित, दोनों ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद के बयान का किया था विरोध
1 thought on “अब्बास अंसारी की पत्नी निखत 3 दिन और चालक नियाज 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, निलंबित चित्रकूट जेलर संतोष कुमार ने हाल ही में खरीदी लग्जरी कार”
Comments are closed.