लखनऊ 17 फरवरी 2023: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को रोली तिवारी मिश्रा एवं ऋचा सिंह को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दोनों ने रामचरितमानस पर सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए गये बयान का विरोध किया था।
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि, “रोली तिवारी मिश्रा एवं ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया जाता है।” सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए गये बयान पर सपा के ही ये दोनो नेता उनके विरुद्ध हो गए थे।
मैं तो हूँ एक लीडर, परन्तु स्वामी प्रसाद हैं डीलर
सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा ने 26 जनवरी को दिए गये एक बयान में कहा था कि, मैं तो एक लीडर हूं, परन्तु स्वामी प्रसाद मौर्य डीलर हैं। कैसे कोई भगवान राम एवं रामचरित मानस का अपमान सहन कर सकता है।” मुझे तो ऐसा प्रतीत होता है कि, मौर्य सपा को और अधिक हानि पहुंचाएंगे। वे 2024 से पूर्व पार्टी भी त्याग सकते हैं।
ये भी पढ़े
शासन ने कोविड काल के समय विद्यालयों द्वारा ली गयी फीस में से 15% फीस इसी सत्र में समायोजित किये जाने हेतु दिए निर्देश, विद्यालयों छोड़ कर जाने वाले विद्यार्थियों को भी यह धनराशि करनी होगी वापस
विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से प्रारंभ, 22 फरवरी को पेश होगा वित्त वर्ष 2023-24 का बजट
1 thought on “रोली तिवारी एवं ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी से निष्कासित, दोनों ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद के बयान का किया था विरोध”
Comments are closed.