लखनऊ 17 फरवरी 2023: विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से प्रारंभ होगा एवं 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा। सत्र होली के पश्चात 10 मार्च तक चलेगा।
सत्र के समय यूपी शीरा नियंत्रण संशोधन अध्यादेश को कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए इसे भी पारित कराने की योजना है। विशेष बात है कि इस सत्र में शनिवार को भी सदन का संचालन किया जायेगा एवं सदन की कार्यवाही 14 दिन चलेगी।
सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम विशेष सचिव विधानसभा बृजभूषण दुबे ने जारी कर दिया है। सत्र के प्रथम दिन विधानमंडल के दोनों सदनों को एक साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संबोधित करेंगी।
विधानसभा में 21 फरवरी को अपना दल के सदस्य राहुल कोल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कोल का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 22 फरवरी को 2023-2024 का बजट पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर इसी दिन चर्चा प्रारंभ हो जाएगी।
24 फरवरी तक यह चर्चा चलेगी। 25, 27 व 28 फरवरी एवं 1 मार्च को बजट पर साधारण चर्चा की जाएगी। 2, 3 ,4, 6 व 10 मार्च को बजट अनुदानों पर चर्चा एवं मतदान होगा। 7, 8 व 9 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़े
प्रवर्तन निदेशालय का लखनऊ सहित 6 जनपदों में छापा, स्कॉलरशिप घोटाले से सम्बंधित अफसरों से लेकर स्टॉफ तक से पूछताछ
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने की मारपीट, पुलिस कमिश्नर को स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा पत्र
लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने के सम्बन्ध में सायम याजदानी गिरफ्तार, फहद याजदानी की तलाश जारी
1 thought on “विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से प्रारंभ, 22 फरवरी को पेश होगा वित्त वर्ष 2023-24 का बजट”
Comments are closed.