लखनऊ 17 फरवरी 2023: यूपी पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 अभियंताओं को लखनऊ से स्थानांतरित करके देवी पाटन जोन में भेजा है। जिनमे सहायक अभियंता मीटर, अवर अभियंता, एवं उपखंड अधिकारी हैं।
यह कार्यवाही राजधानी में जाली तरीके से बिजली बिल तैयार कर विभाग को राजस्व की हानि पहुचाने एवं उपभोगताओं का शोषण करने के सम्बन्ध में की गयी है।
मध्यांचल के डायरेक्टर योगेश कुमार ने सेस खंड-2 के खंडीय एवं परीक्षण खंड कार्यालय की 8 फरवरी को जाँच की थी। जिसमे उन्होंने गलत रीडिंग के बिल बनाने का खेल जाँच करते समय पकड़ा।
प्रबंध निदेशक ने बुधवार को डायरेक्टर की रिपोर्ट पर, सहायक अभियंता मीटर अनुज श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अवर अभियंता सत्यम सिंह, एवं सरोसा फतेहगंज के उपखंड अधिकारी शेष मणि को लखनऊ से स्थानांतरित कर देवी पाटन जोन में भेजा है। इसी सम्बन्ध में एक अन्य खंड में भी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने की मारपीट, पुलिस कमिश्नर को स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा पत्र
प्रवर्तन निदेशालय का लखनऊ सहित 6 जनपदों में छापा, स्कॉलरशिप घोटाले से सम्बंधित अफसरों से लेकर स्टॉफ तक से पूछताछ