प्रदेश को 2 और लिंक एक्सप्रेसवे का उपहार देगी राज्य सरकार, शासन स्तर पर विचार विमर्श जारी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 17 फरवरी 2023: राज्य सरकार प्रदेश को 2 और लिंक एक्सप्रेसवे का उपहार देगी।  इस सम्बन्ध में राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष के बजट में दोनों लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान कर सकती है।

शासन स्तर पर इस पर विचार विमर्श जारी है। यह दोनों लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड में बनाये जाएंगे।  इनमें से एक लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झांसी से जोड़ेगा।

बुंदेलखंड अभी झांसी से होकर नहीं गुजरता है।  जबकि झांसी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा शहर ही नहीं, उप्र डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर का एक नोड भी है। वहीं झांसी नोड में डिफेंस कारिडोर के लिए अर्जित की गई भूमि का बड़ा भाग अभी आवंटित नहीं हुआ है।

इस वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे के द्वारा झांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से मिलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। जिससे इसके द्वारा डिफेंस कारिडोर के झांसी नोड तक निवेशकों की पहुंच को आसान बनाया जा सके।  इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 90 किलोमीटर होगी। 

दुसरे लिंक एक्सप्रेसवे के बनने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे डिफेंस कारिडोर के चित्रकूट नोड से मिल जाएगा।  यह करीब 20 किलोमीटर लंबा होगा जो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट शहर से मिलाएगा।

ये भी पढ़े

प्रवर्तन निदेशालय का लखनऊ सहित 6 जनपदों में छापा, स्कॉलरशिप घोटाले से सम्बंधित अफसरों से लेकर स्टॉफ तक से पूछताछ

 

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता समाप्त, 15 वर्ष पुराने मामले में अदालत ने सुनायी थी 2 वर्ष की सजा

 

आयुष कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा के जाली अभिलेखों से 982 छात्रों के एडमिशन का आरोप, आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह सहित 15 आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल