लखनऊ 16 फरवरी 2023: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दल लखनऊ समेत 6 जनपदों में यूपी के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुए स्कॉलरशिप घोटाले के संबन्ध में में छापा डाल रहा है।
सरकारी योजनाओं हेतु उपलब्ध कराए गये धन की चोरी में अनेक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में गुरुवार सुबह से ही ईडी का दल कार्यवाही कर रहा है।जानकारी के अनुसार, ईडी का दल डॉ. ओम गुप्ता निवासी फर्रुखाबाद से सम्बंधित संस्थानों के अतिरिक्त अन्य 20 स्थानों पर छापा डाल रहा है।
ईडी पूछताछ करने के साथ जाँच रही अभिलेख
ईडी के दल ने राजधानी के आईआईएम रोड स्थित हाईजिया औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पर बुधवार सुबह से छापा डालते हुए यहां से स्कॉलरशिप घोटाले से सम्बंधित अफसरों से लेकर स्टॉफ तक से टीम पूछताछ करने के साथ ही अभिलेखों की भी जाँच कर रही है।
ईडी ने यहाँ आते ही मुख्य दरवाजे को भीतर से बंद करा दिया। इसके पश्चात मीडिया से लेकर किसी भी व्यक्ति के भीतर एवं बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।
ईडी का दल इन जनपदों में डाल रहा छापे
जानकारों के अनुसार, ईडी की लखनऊ एवं दिल्ली की 20 टीमें हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, हैदरगढ़, फर्रूखाबाद एवं हैदरगढ़ में छापा डाल रही हैं।
ये भी पढ़े
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता समाप्त, 15 वर्ष पुराने मामले में अदालत ने सुनायी थी 2 वर्ष की सजा
आयुष कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा के जाली अभिलेखों से 982 छात्रों के एडमिशन का आरोप, आयुर्वेद निदेशक एसएन सिंह सहित 15 आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल
2 thoughts on “प्रवर्तन निदेशालय का लखनऊ सहित 6 जनपदों में छापा, स्कॉलरशिप घोटाले से सम्बंधित अफसरों से लेकर स्टॉफ तक से पूछताछ”
Comments are closed.