मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित, काफी सख्त निगरानी में रखे जाने के निर्देश ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 16 फरवरी 2023: चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित किए जाने का आदेश कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति द्वारा दिये जाने के पश्चात काफी सख्त सुरक्षा इंतजाम के साथ बुधवार प्रातः 5.30 बजे चित्रकूट जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित किया गया।  

कासगंज जिला जेल में अब्बास को काफी सख्त निगरानी में रखे जाने संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को वीडियो काफ्रेंसिंग के द्वारा समस्त जेलरों, डिप्टी जेलरों   जेल अधीक्षकों एवं डीआइजी स्तर के अफसरों के साथ चित्रकूट जेल के प्रकरण के पश्चात समीक्षा मीटिंग की ।                                                     

मंत्री ने मीटिंग में बताया कि, जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात इस घटना में शामिल जेल प्रशासन के लोगों के विरुद्ध काफी सख्त  कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जेल विभाग में किये जा रहे सकारात्मक व अच्छे कार्य चित्रकूट जेल जैसी घटनाओं के कारण पीछे चले जाते हैं।

मत्री ने कहा कि, भविष्य में किसी भी जेल में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो। जेल अधीक्षकों को किसी भी प्रकार का दबाव, धमकी या समस्या हो तो उसकी जानकारी अविलम्ब कारागार मुख्यालय को दी जाये।

मंत्री ने जेल अधीक्षकों से सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त जेलों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने के  निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि, किसी प्रकार की घटना होने के पश्चात उनकी इस प्रकार की बातों पर विचार नहीं किया जायेगा एवं कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने भी कई कड़े निर्देश देते हुए बताया कि, चित्रकूट जेल जैसी घटना का होना आश्चर्यजनक व अक्षम्य है, क्योकि जेलों में तकनीकी संसाधन उपलब्ध है। बैठक में प्रमुख सचिव कारागार राजेश प्रताप सिंह, डीजी जेल आनन्द कुमार व अन्य सीनियर अफसर उपस्थित थे।

निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश

मंत्री ने  बताया कि, मुख्यालय स्तर पर निगरानी तंत्र को और अच्छा बनाने की कोशिश की जानी चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था को और मजबूत करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि, समस्त जेल अधीक्षकों को 20 फरवरी तक उनके जेलों में बंद टाप 10 अपराधियों की सूची कारागार मुख्यालय को उपलब्ध कराएँ।

ये भी पढ़े 

काकोरी के बेहटा गाँव में प्रॉपर्टी डीलर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, अज्ञात बदमाशों पर गोली मारने का आरोप

 

लखनऊ में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ाई, बकायेदारों को 20 फरवरी तक नोटिस दिये जाने के निर्देश।

 

आरटीओ की नजरों से बचाकर ओवरलोड गाड़ियाँ पास करने वाले गैंग का खुला भेद, गैंग मुखिया समेत 4 गिरफ्तार।

1 thought on “मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित, काफी सख्त निगरानी में रखे जाने के निर्देश ।”

Comments are closed.