काकोरी के बेहटा गाँव में प्रॉपर्टी डीलर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, अज्ञात बदमाशों पर गोली मारने का आरोप

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 15 फरवरी 2023: काकोरी के बेहटा गांव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र पाल (32) को संदिग्ध हालात में गोली लग गई। ट्रामा सेंटर में इलाज के समय उसकी मृत्यु हो गयी। परिवारवालों ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस को घटना स्थल से एक अवैध तमंचा मिला है। 

परिवारवालों के अनुसार, धर्मेंद्र पाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उसने रूद्र प्रॉपर्टी के नाम से अपना ऑफिस भी बनाया था। वह गाँव में प्लाटिंग का कार्य करा रहा था। मंगलवार सायं वह कार से अपनी प्लाटिंग वाली जगह पर गया था। 

चचेरे भाई पिंटू ने बताया कि, वह घटना स्थल पर सायं लगभग 6.30 से 7 बजे के मध्य गया तो देखा कि, कार का शीशा  थोड़ा नीचे लगभग 3 से 5 इंच खुला है, एवं धर्मेन्द्र के सिर में गोली लगी है। और वह कार में खून से लथपथ पड़ा है।

उसने तत्काल इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी, जिसके पश्चात धर्मेन्द्र के पिता श्री रामआसरे पाल, भाई सुरेन्द्र व सुशील  एवं चाचा ख़ुशीराम पाल घटना स्थल पर आये एवं उसे हास्पिटल पहुचाये। परन्तु उसकी स्थिति काफी नाजुक होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।

जहाँ ट्रामा सेंटर के चिकित्सक ने वार्ता के दौरान बताया कि, स्थिति काफी नाजुक है, गोली गले में लगकर सिर के पिछले भाग में निकली है। गोली का कुछ भाग सिर में फंसा है । उपचार के दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी । 

पुलिस कर रही 2 बिन्दुओं पर जाँच

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, पुलिस 2 बिंदुओं पर जाँच कर रही है। पहला बिंदु प्रॉपर्टी व पुरानी रंजिश से संबंधित हमला एवं दूसरा खुदकुशी की कोशिश का है। इस संबंध में फारेंसिक विशेषज्ञों की भी सलाह ली जाएगी। घटना स्थल  से पुलिस को कार व तमंचा मिला है । एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि, धर्मेन्द्र को लगभग 6.30 से 7 बजे के बीच गोली लगी है, जबकि पुलिस को 1 घंटे बाद जानकारी दी गई।

विवाद या पुरानी दुश्मनी में गोली मारे जाने का शक

परिवार वालों का कहना है कि, प्रधानी चुनाव से संबंधित पुरानी दुश्मनी चल रही है, एवं धर्मेंद्र का उस जमीन  के संबंध में भी कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा है जहां वह प्लॉटिंग करा रहा है । इन्हीं मामलों में गोली मारे जाने का शक है। 

पुलिस को घटनास्थल से एक अवैध तमंचा मिला है । पुलिस के अनुसार, तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी। जबकि परिवार वालों ने देर रात तक तहरीर नहीं दी है।

ये भी पढ़े

लखनऊ में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ाई, बकायेदारों को 20 फरवरी तक नोटिस दिये जाने के निर्देश।

 

आरटीओ की नजरों से बचाकर ओवरलोड गाड़ियाँ पास करने वाले गैंग का खुला भेद, गैंग मुखिया समेत 4 गिरफ्तार।

 

बिना आदेश के फर्जी तरीके से सचिवालय डिस्पेंसरी के बने नोडल अफसर, चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को भेजा गया पत्र