बिना आदेश के फर्जी तरीके से सचिवालय डिस्पेंसरी के बने नोडल अफसर, चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को भेजा गया पत्र

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 15 फरवरी 2023: स्वास्थ्य विभाग में अक्सर कोई न कोई अनोखे खेल सुनने को मिलते है । इस बार झलकारी बाई में कार्यरत सोनोलाजिस्ट लेबल-2 के चिकित्सक डा. अशोक ने बिना अधिकारियों के आदेश के ही फर्जी तरीके से सचिवालय डिस्पेंसरी में नोडल अधिकारी का पद -भार ग्रहण कर लिया।

इसकी शिकायत महानिदेशालय में होने पर सचिवालय डिस्पेंसरी में नोडल अधिकारी की नियुक्ति से संबंधित अभिलेखों की जाँच की गयी जिसमे पता चला कि महानिदेशक प्रशासन की तरफ से सचिवालय डिस्पेंसरी में उनकी नियुक्ति से संबंधित कोई आदेश जारी ही नहीं किया गया है।

इस तरह वे बिना किसी आदेश के ही सचिवालय डिस्पेंसरी में नोडल अफसर बन गये हैं। इस मामले में संबंधित चिकित्सक से स्पस्टीकरण मागते हुए संबंधित मामले की जाँच का आदेश महानिदेशक डा. लिली सिंह ने दिया है। चिकित्सक की तरफ से कोई उचित जवाब न प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजा गया है।

ये भी पढ़े

चित्रकूट की SP और पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान, सिग्नेचर बिल्डिंग में किया गया आमंत्रित।

 

लविवि प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया, 23 फरवरी से प्रारंभ स्नातक की परीक्षाएं।

 

SGPGI- प्रदेश में पहली बार रोबोट से किया गया इतने बड़े ट्यूमर का ऑपरेशन, गले में था थायरॉइड का ट्यूमर