लविवि प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया, 23 फरवरी से प्रारंभ स्नातक की परीक्षाएं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 फरवरी 2023: लविवि ने बीए, बीएससी व बीकॉम तीनों पाठ्यक्रों की परीक्षा सूची जारी की है। परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ाए जाने के पश्चात लविवि के परीक्षा विभाग ने रविवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। 

जारी किये गये संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 फरवरी से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल तक चलेंगी, इसी प्रकार बीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर1 अप्रैल तक चलेंगी। बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 1 एक अप्रैल को खत्म होंगी।

एवं बीएससी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 3 मार्च को खत्म होंगी। बीएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलेंगी। जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 29 मार्च तक चलेगीं।

इसी प्रकार बीकॉम पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 फरवरी से प्रारंभ  होकर 4 मार्च तक चलेंगी। बीकॉम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 16 मार्च को खत्म होंगी। बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 फरवरी से प्रारंभ होकर 18 मार्च को खत्म होंगी।

 लविवि के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि, परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं यहां पर इसे देख सकते हैं। तथा समस्त परीक्षाएं 2 पालियों में प्रातः 9 से 12 बजे तकएवं दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक संचालित की जायेंगी। 

ये भी पढ़े

स्वास्थ्य सेवाएं एक नेटवर्क पर आने को तैयार, ‘केयर’ के नाम से यह नेटवर्क तैयार।

 

शाइन सिटी संबंधी केसों से जुड़े आरोपियों से दरोगा ने घुस में माँगा कैश एवं जमीन, दरोगा निलंबित

 

फिनलैंड की कंपनी क्लीन टेक करेगी कचरा प्रबंधन का कार्य, सरकार व कंपनी के मध्य हुआ एमओयू