लखनऊ 14 फरवरी 2023: लखनऊ में बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है। रविवार रात शिवनगर खदरा में बंधा रोड पर ढाल से उतर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में जाकर गिर गयी। दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर 12 वर्षीय अर्नव पांडेय की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के पश्चात ड्राइवर एवं उसका मित्र घटनास्थल से फरार हो गये। घटना से क्रोधित लोग उपद्रव कर रहे थे। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्रेन की सहायता से लगभग घंटे भर पश्चात ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालकर अलग किया।
मोटरसाइकिल सवार 2 युवक भी आये ट्राली की चपेट में
इसी वक़्त वहां से निकल रहे मोटर साइकिल सवार 2 युवक सचिन एवं शिवम भी ट्रॉली की चपेट में आ गएथे। बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गई, परन्तु दोनों ने मोटर साइकिल से कूदकर अपनी जान बचाई ।
इस दुर्घटना से वहां खलबली मच गई। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके पश्चात इंस्पेक्टर मदेयगंज प्रवीण सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
अर्नव के दबे होने की किसी को नहीं थी जानकारी
इंस्पेक्टर के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे अर्नव के दबे होने की जानकारी किसी को नहीं थी। जब ट्रैक्टर-ट्रॉली हटी तो वह खून से लथपथ पाया गया। बच्चे के मिलने से लोग काफी भड़क गए एवं उपद्रव करने लगे।
पुलिस ने तत्काल बच्चे को ट्रामा सेंटर पहुंचवाया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत करार दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि, बच्चे की पहचान शिवनगर निवासी नरेंद्र पांडेय के बेटे अर्नव के रूप में हुई एवं चपेट में आए मोटर साइकिल सवार सचिन एवं शिवम दोनों सुरक्षित हैं।
1 thought on “ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु, ड्राइवर एवं उसका मित्र घटनास्थल से फरार।”
Comments are closed.