लखनऊ 14 फरवरी 2023: महिला के गले में उपस्थित10 सेमी के थायराइड ट्यूमर को निकालने में SGPGI के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने रोबोट से ऑपरेशन कर सफलता अर्जित की है ।
बाराबंकी की रहने वाली 39 साल की महिला के गले में थायरॉइड का ट्यूमर था। सर्जरी क्रिटिकल होने के कारण बाराबंकी के चिकित्सकों ने एसजीपीजीआई रेफर कर दिया।
परिवार वाले महिला को लेकर SGPGI के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के डॉ.ज्ञान चंद से मिले। डॉ.ज्ञान ने गले में बिना चीरा लगाए रोबोट से की गयी 4 घंटे की सर्जरी में ट्यूमर को निकाल दिया गया। चिकित्सक के अनुसार प्रदेश में पहली बार इतने बड़े ट्यूमर का ऑपरेशन रोबोट से किया गया है।
SGPGI निदेशक ने दी सर्जरी टीम को बधाई
SGPGI निदेशक डॉ. आरके धीमन ने क्रिटिकल सर्जरी करने वाली टीम के डॉ. ज्ञान चंद, एनेस्थीसिया विभाग के डा. सुजीत गौतम, डॉ. सारा इदरीस, डॉ. प्राची एवं डा.दिलीप को बधाई दी है।
ये भी पढ़े
शाइन सिटी संबंधी केसों से जुड़े आरोपियों से दरोगा ने घुस में माँगा कैश एवं जमीन, दरोगा निलंबित
good work by SGPGI