लखनऊ 13 फरवरी 2023: मेरठ के रहने वाले अपार गुप्ता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हास्पिटल आधारित नवाचार किया है। जिसमे स्वास्थ्य सेवाएं एक नेटवर्क पर आने को तैयार हैं। इस नेटवर्क को ” केयर” नाम से बनाया गया है।
अपार का कहना है कि, इस स्टार्टअप से लोगों के हास्पिटल खर्च में 70% तक कमी आएगी। इसे पेटेंट भी प्राप्त हो चुका है। नेटवर्क के हास्पिटलों को कहा गया है कि, वे 15 % बेड बजट मूल्य पर रखें। निर्धारित तादात में मरीज आने के कारण वे तैयार हो गए। ट्रायल के तहत 4 हास्पिटलों में इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मरीजों का उपचार कराया गया। इससे उनके खर्च 70% तक बचत उनके खर्च में हुई।
मेरठ से बीएससी एवं उसके पश्चात एमबीए करने वाले अपार के अनुसार, उनके पिता को कोविड-19 महामारी के समय हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार से कोई फायदा न होने पर दूसरे हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
यहाँ पर कोविड की जगह उनकी किडनी का उपचार किया जा रहा था। इसके पश्चात ही एक ऐसा नेटवर्क बनाने का विचार उनके दिमाग में आया, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं अधिक अच्छे तरीके से कम शुल्क में प्राप्त हो सकें। अपार ने कहा कि, अब वे इस प्लेटफॉर्म को और आगे तक पहुंचाएंगे ।
त्वचा को निखारने का करेगा काम
अपार गुप्ता ने अपनी साथी नम्रता अग्रवाल के साथ मिलकर ज्वालामुखी की राख से एक ऐसा लोशन बनाया है, जो त्वचा को चमकाने का काम करेगा। यह प्रोडक्ट औषधी लाइसेंस मिलने के पश्चात ऑनलाइन बाजार में बेचने हेतु उपलब्ध है।
अपना सामान सस्ते मूल्य पर बेंचने को मजबूर
असम के उद्यमी राजेश ने बताया कि, हस्तशिल्पी अपना सामान सस्ते मूल्य पर बेंचने को मजबूर थे क्योंकि उन्हें अपने गांव-घर एवं निकट के इलाके के हस्तशिल्पियों को हमेशा बाजार मिलने में परेशानी होती थी।
इसके मद्देनजर उन्होंने उनको बाजार उपलब्ध करने का निर्णय लिया।जिसके अंतर्गत उन्होंने बहुत हस्तशिल्पियों को एकत्रित किया एवं उनके लिए प्रदेश से बाहर सामान पहुँचाने की व्यवस्था की।
धीरे-धीरे ये प्रयास सफल हुआ। अब लकड़ी और बांस के बने हुए सामान निर्यात भी किए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी इसका ऑफिस बनाया गया।
2 thoughts on “स्वास्थ्य सेवाएं एक नेटवर्क पर आने को तैयार, ‘केयर’ के नाम से यह नेटवर्क तैयार।”
Comments are closed.