लखनऊ 13 फरवरी 2023: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में कल्याणपुर स्थित एक अपार्टमेंट में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज की सूचना पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने शनिवार रात लगभग 8 घंटे तक अपार्टमेंट को सुरक्षा घेरे में लेते हुए छापा डाला। यहां से ATS को अनेक सिम बॉक्स एवं अभिलेख इत्यादि मिले हैं।
वीओआईपी के द्वारा विदेश में कॉल कराई जा रही कॉल
शनिवार दोपहर को कल्याणपुर स्थित आरडी अपार्टमेंट में कुछ युवकों द्वारा अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने एवं वहां पर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के द्वारा विदेश में कॉल कराई जाने की जानकारी प्राप्त होने पर शनिवार दोपहर ATS ने अपार्टमेंट में छापा डाला।
ATS की छापे की कार्यवाही देर रात तक चली। ATS टीम कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, छापा पड़ने के कुछ समय पूर्व ही वहां से संचालक 2 सहयोगियों के साथ भाग गया था। इनको ढूंढा जा रहा है।
ATS को अपार्टमेंट में रेड के दौरान अवैध तरीके से संचालित टेलीफोन एक्सचेंज से संबंधित इलेक्ट्रानिक डिवाइस (सिम बॉक्स), सिम, दस्तावेज एवं अन्य वस्तुएं मिली हैं।
स्थानीय पुलिस बाहर रही उपस्थित
स्थानीय निवासियों के अनुसार, स्थानीय पुलिस की बाहर उपस्थिति में 4 गाड़ियों से लोग दोपहर को आए एवं एकाएक अपार्टमेंट का गेट बंद कर कब्जे में ले लिया। इस दौरान किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया गया।.
अपार्टमेंट में आतंकवादी होने की सूचना फैलने पर लोग भयभीत हो गये। जबकि बाद में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़े जाने की जानकारी के पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली। ATS टीम रेड डालने के पश्चात अपार्टमेंट से लगभग रात 10 बजे बाहर निकली।
अवैध गतिविधियां थीं संचालित
जानकारों के अनुसार,काफी दिनों से कुछ अवैध गतिविधियां तीसरी मंजिल पर संचालित थीं। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि, देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित लोग यहाँ रहते हैं।
ये भी पढ़े
मुख्यमंत्री योगी ने नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से की भेंट, प्रतिनिधिमंडल ने साझा किये निवेश के अनुभव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के पश्चात पहली बार आ रही हैं लखनऊ, दीक्षांत समारोह में होंगी सम्मिलित