लखनऊ 12 फरवरी 2023: केजीएमयू के बाल रोग विभाग में पीडियाट्रिक इंडोक्राइन यूनिट प्रारंभ की गयी है। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने शुक्रवार को यूनिट की ओपीडी का उद्घाटन करते समय बताया कि, यूनिट को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में तैयार किया गया है। इसमें डायबिटीज पीड़ित बच्चों को 24 घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।
कुलपति ने कहा, बहुत से बच्चों की बीमारी का शुरुआती दौर में पता नहीं चलता है। घरवाले भी बीमारी के लक्षण की अनदेखी करते हैं, जिससे समस्या गंभीर हो जाती है। इसलिए उपचार क्रिटिकल हो जाता है। ऐसे बच्चों के लिए केजीएमयू में विशेष सेंटर होगा, जहां 24 घंटे उपचार उपलब्ध होगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. शैली अवस्थी ने कहा कि, यूनिट में अभी 50 डायबिटीज टाइप वन से पीड़ित बच्चे रजिस्टर्ड हैं। डायबिटीज पीड़ितों में 4 से 5% बच्चे होते हैं, भर्ती की अलग से सुविधा है, जिसमें मरीज के भोजन व नाश्ते का इंतजाम है। निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।
प्रत्येक सोमवार को पीडियाट्रिक इंडोक्राइन की ओपीडी संचालित की जाएगी। मरीजों को निःशुल्क इंसुलिन देने हेतु अलग से बजट की मांग की गयी है। वक़्त पर उपचार प्रारंभ होने से बच्चे स्वस्थ जीवन का आनंद लेते हुए जीते हैं। कार्यक्रम में 10 बच्चों को ग्लूकोमीटर प्रदान किया गया। चिकित्सक व मरीज के परिवार का व्हॉट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।
ये भी पढ़े
UP GIS: पीएम मोदी ने कहा-आज यूपी बन चुका है एक आशा- एक उम्मीद, आज यूपी की पहचान गुड गवर्नेंस
इडी ने फ्रेंचाईजी के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली कम्पनी के विरुद्ध दर्ज किया केस, लगभग 500 लोगो से की धोखाधड़ी