लखनऊ 12 फरवरी 2023: इटौंजा के महोना के रहने वाले मनोज के साथ उनकी बेटी का तिलक चढ़वाकर वापस लौट रहे लवकुश व शिव शंकर जोशी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी एवं गाँव के 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
इटौंजा के महोना के रहने वाले मनोज की बेटी का तिलक समारोह मछरेहटा के हरपालपुर में था। तिलक चढ़ाकर लवकुश, शिव शंकर जोशी, गांव के ही जयस , रामशंकर, मनीष एवं सुनील एक टेंपो से बृहस्पतिवार देर रात घर वापस आ रहे थे। इसी वक़्त नेशनल हाईवे पर जतौरा के निकट टैंपो का एक्सेल टूटने से टैंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लड़ गई और दुर्घटना हो गयी।
पोस्टमार्टम के पश्चात घर पहुचने पर मचा रोना- चिल्लाना
मनोज जोशी के महोना के वार्ड-4 गोविंदपुरी स्थित घर पर लवकुश एवं शिव शंकर जोशी की लाश पोस्टमार्टम के पश्चात पहुँचने पर रोना-चिल्लाना मच गया। इनके साथ तिलक में सम्मिलित होने आए पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों की काफी भीड़ एकत्र हो गई।
लवकुश एवं शिव शंकर जोशी की लाश सायं 5 बजे घर पहुंचायी गयी। निकट ही बने श्मशान में दाहसंस्कार किया गया। शिव शंकर जोशी के 2 पुत्र एवं 1 पुत्री एवं लवकुश जोशी के 3 छोटे-छोटे पुत्र हैं, जिनको शायद यह भी मालूम न होगा कि, उनके पिता अब इस दुनिया में नही हैं।
ये भी पढ़े
नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी होगी आयोजित, मोटोजीपी भारत के ब्रांडनेम से होगा आयोजन
गर्लफ्रेंड के भाई को फसाने के विचार से राम जन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी पत्नी सहित गिरफ्तार
2 thoughts on “सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, टैंपो का एक्सेल टूटने से हई दुर्घटना”
Comments are closed.