लखनऊ 11 फरवरी 2023: अयोध्या पुलिस ने शुक्रवार को रामजन्म भूमि मंदिर को बम से उड़ाने वाले आरोपी को पत्नी सहित महारास्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को फसाने के विचार से रामलला को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
कॉल ट्रेस के वक़्त यह पता चला कि अयोध्या के रहने वाले मनोज कुमार के फोन पर 2 फरवरी को धमकी नेट कॉलिंग के द्वारा दी थी। एवं आरोपी ने स्वयं को दिल्ली का रहने वाला बताया था ।
पुलिस ने धमकी देने वाले महारास्ट्र निवासी अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्न राहेल, सहअभियुक्त विधाशंकर धोत्रे उर्फ जार्ड संतन शाणी एश्वेरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल पत्नी अनिल रामदास घोड़से को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों के पास से आधार कार्ड, पैनकार्ड, नौ मोबाइल फोन, लैपटॉप, दो कुरान, दो मुसलमानी टोपी, एटीएम कार्ड चेक बुक, इलेक्शन कमिशन के सादा फॉर्म, संशोधित आधार कार्ड, ताबीज माला,जन्म प्रमाणपत्र सहित अनेक आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई हैं। इन आरोपियों ने राम जन्म भूमि के साथ दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
ये भी पढ़े
पुलिस द्वारा ड्यूटी के समय सोशल मीडिया के प्रयोग पर पाबंदी, यूपी पुलिस सोशल मीडिया नीति-2023 लागू।