लखनऊ 11 फरवरी 2023: कार रेस फॉर्मूला वन के आधार पर स्पीड बाइक रेस हेतु मोटोजीपी (ग्रांड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेसिंग) की आवभगत यूपी करेगा। यह आयोजन ” मोटोजीपी भारत ” के ब्रांडनेम से होगा, देश में पहली बार 22 से 24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी आयोजित की जाएगी।
वर्ष 2013 के पश्चात यहां कोई आयोजन नहीं हुआ है। कंपनी के चीफ स्पोर्टिंग ऑफिसर सिब्तेन बाकरी ने बताया कि, मोटोजीपी बाइक रेसिंग के खेल को प्रोत्साहन करने हेतु हम अपनी विशेषज्ञता वाली तकनीकें साझा करने के लिए तैयार हैं।
इनमें स्पीड बाइक बनाने से लेकर उसके लिए जरूरी सुरक्षा गियर इत्यादि का निर्माण सम्मिलित है। मोटोजीपी प्रारंभ हुआ तो ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट से लेकर पर्यटन तक के क्षेत्र में वृद्धि होगी।
लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन के वक़्त रोजगार भी प्राप्त होगा। इसे भारतीय कंपनियों को देकर यूपी में उधोग का निर्माण किया जा सकता हैं।
ग्लोबल ट्रेड शो के इंटरनेशनल पवेलियन में मौजूद कंपनी के चीफ रिलेशनशिप ऑफिसर बाल्दी राखड़ा ने बताया कि, हम इस वर्ष भारत में मोटोजीपी को प्रारंभ करने जा रहे हैं।
विगत दिनों कंपनी के संस्थापक व सीईओ कार्मेलो एप्लेटा स्पेन से आकर यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर चुके हैं। मुख्यमंत्री का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने के पश्चात अब बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट को व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ करा रहे हैं।
ग्लोबल ट्रेड शो में पहुंचे आयोजक कंपनी डोरना स्पोर्ट्स के अनुसार, यह आयोजन जहां स्पीड बाइकों की ब्रूम-ब्रूम से बुद्धा सर्किट को आनंदित करेगी। साथ ही पर्यटन, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में भी वृद्धि करेगी।
ये भी पढ़े
UP GIS: पीएम मोदी ने कहा-आज यूपी बन चुका है एक आशा- एक उम्मीद, आज यूपी की पहचान गुड गवर्नेंस