बृहस्पतिवार को 92 में से 85 केंद्रों पर संपन्न हुई लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा: 7 केन्द्रों पर नर्सिंग भर्ती परीक्षा निरस्त

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 10 फरवरी 2023: लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा बृहस्पतिवार को 92 में से 85 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। कम्प्यूटर हैग होने व सर्वर डाउन होने के कारण 7 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा निरस्त कर दी गयी। जिसके कारण इन केन्द्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये।

 2 पालियों में नर्सिंग की 431 पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी। लोहिया संस्थान द्वारा 10 साल पश्चात निकाली  गयी स्टाफ नर्स की स्थाई भर्ती परीक्षा हेतु 92 परीक्षा केंद्र पुरे देश में बनाये गये थे। इसमें लगभग 43,827 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था।

जिसमे भिन्न-भिन्न प्रदेश के 7 केन्द्रों पर कम्प्यूटर में कुछ जगहों पर बैकप न होने के कारण कम्प्यूटर शटडाउन हो गये तो कुछ जगहों पर कम्प्यूटर हैग हो गये एवं कुछ जगहों पर बिजली चली गयी।

जिसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने की परन्तु समस्या का निस्तारण बहुत वक़्त व्यतीत हो जाने के पश्चात भी नहीं हुआ, जिस पर परीक्षार्थी हंगामा करते हुए पुनः परीक्षा की मांग करने लगे।

लोहिया संस्थान प्रशासन को इसकी सूचना प्राप्त होने पर कोर कमिटी की मीटिंग बुलाई गयी जिसमे यह निर्णय हुआ कि, इन केन्द्रों की दोनों पालियों की परीक्षा निरस्त करते हुए इन केन्द्रों में रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षाएं बाद में दुबारा करायी जायें।

संस्थान के प्रवक्ता डॉ.एपी जैन के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण 7 परीक्षा केन्द्रों पर उम्मीदवार ठीक से परीक्षा नहीं दे पाए। इन परीक्षा केन्द्रों पर निरस्त परीक्षा की दुबारा परीक्षा हेतु शीघ्र नई तारीख की घोषणा की जाएगी। 

निरस्त परीक्षा केन्द्रों के नामों की सूची

  • इंदर सिंह पब्लिक स्कूल, दिल्ली
  •  द्रोण इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़
  • राजधानी डिजिटल जोन, दिल्ली
  •  इंडियन स्कूल ऑफ  एक्सीलेंस, दिल्ली
  • राधा कृष्ण परीक्षा केंद्र, आगरा
  • आनंद प्रौद्योगिकी संस्थान, आगरा
  •  गोल्डन फ्यूचर प्वॉइंट, गोरखपुर
  • परीक्षा में 27 हजार परीक्षार्थी हुए सम्मिलित 

लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के अनुसार, इस परीक्षा में लगभग 27 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं। एवं 16 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा नही दी। परीक्षा हेतु बनाये गये 92 परीक्षा केन्द्रों में से 85 केन्द्रों पर सवकुशल परीक्षा संपन्न हुई। दोनों पालियों में जिन 7 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नही हो पायी उसमे लगभग 3680 परीक्षार्थी थे।

परीक्षार्थियों ने लगाया पेपर लीक होने का आरोप

परीक्षा से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित करते हुए परीक्षार्थियों ने अनेक केन्द्रों पर पेपर लीक होने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर लोहिया संस्थान की नर्सिंग परीक्षा में पेपर लीक होने की बात सारा दिन होती रही। जबकि लोहिया संस्थान प्रशासन ने नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से स्पष्ट मना किया है।

ये भी पढ़े

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत लगायी जायेंगी 7 नई सीमेंट फैक्ट्रियां, अदाणी ग्रुप ने 4 सीमेंट प्लांट लगाने का दिया प्रस्ताव।

 

पुलिस द्वारा ड्यूटी के समय सोशल मीडिया के प्रयोग पर पाबंदी, यूपी पुलिस सोशल मीडिया नीति-2023 लागू।

 

मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद में नमाज अदा करने हेतु सर्वोच्च न्यांयालय में अपील, हलफनामा भी किया दाखिल