अमृतभवन में 12 फरवरी को होने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित होंगे केजीएमयू के 30 चिकित्सक, नामों की सूची जारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 11 फरवरी 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृतभवन में 12 फरवरी को होने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह में केजीएमयू के 30 चिकित्सक को चिकित्सा क्षेत्र में उनके अच्छे काम करने के लिए सम्मानित करेंगी। 

केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, कुछ चिकित्सकों ने मरीजों के उपचार के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। एवं मरीजों को उचित सेवा प्रदान करने में संस्थान के समस्त चिकित्सक निरंतर लगे हैं। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है।       

 सम्मानित होने वाले 30 चिकित्सकों की सूची

केजीएमयू प्रशासन ने सम्मानित होने वाले 30 चिकित्सकों की सूची जारी कर दी है, जिसमे स्पोर्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. आशीष कुमार, हास्पिटल प्रशासन विभाग के डॉ. नितिन दत्त भारद्वाज, मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. वीरेंद्र आतम, क्वीनमेरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. एसपी जैसवार, नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अपजीत कौर, पैरामेडिकल डीन डॉ. अनिल, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. मोनिका अग्रवाल को सम्मानित किया जायेगा।

यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. एसएन शंखवार, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार, एनाटमी विभाग की डॉ. पुनीता मानिक, हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनीत शर्मा, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अविनाश, ईएनटी विभाग प्रमुख डॉ. अनुपम मिश्रा, इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, फोरेसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार वर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, डॉ. एपी टिक्कू, डॉ. एस मोहम्मद, ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी, बायोकेमेस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. अब्बास अली मेहदी, कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एसके द्विवेदी, हिमैटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एके त्रिपाठी, गैस्ट्रो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत चंद्रा को सम्मानित किया जायेगा।

साथ ही, इमरजेंसी मेडिसिन के प्रभारी डॉ. हैदर अब्बास, गैस्ट्रो मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित रूंगटा, एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह, नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विश्वजीत सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. अमिता जैन, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. बीके ओझा, न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग को भी सम्मानित किया जायेगा।

ये भी पढ़े

बृहस्पतिवार को 92 में से 85 केंद्रों पर संपन्न हुई लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा: 7 केन्द्रों पर नर्सिंग भर्ती परीक्षा निरस्त

 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत लगायी जायेंगी 7 नई सीमेंट फैक्ट्रियां, अदाणी ग्रुप ने 4 सीमेंट प्लांट लगाने का दिया प्रस्ताव।

 

मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद में नमाज अदा करने हेतु सर्वोच्च न्यांयालय में अपील, हलफनामा भी किया दाखिल