लखनऊ 12 फरवरी 2023: जीआईएस-23 से पार्टनर कंट्री के रूप में जुड़े नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भेंट की। सीएम योगी से भारत में नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टिन वेन डेन बर्ग की अध्यक्षता में आए डच प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में अपने निवेश के तजुर्बे बताये।
सीएम योगी ने नीदरलैंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस-23 से नीदरलैंड के जुड़ने से हमारी सहभागिता और अच्छी होगी। एवं भारत की अर्थव्यवस्था को तेज करना मतलब उत्तर प्रदेश में निवेश करना है।
सीएम योगी ने कहा कि, हमने प्रदेश में 23 लाख हेक्टेयर भूमि की अतिरिक्त सिंचन क्षमता को कृषि के क्षेत्र में बढ़ाया है। उचित कानून व्यवस्था, अच्छी कनेक्टिविटी एवं निर्बाध विधुत की उपलब्धता से उत्तर प्रदेश में निवेश का अच्छा वातावरण तैयार हुआ है। देश में दुग्ध, गन्ना एवं आलू उत्पादन में न. 1 पर हैं।
सीएम योगी ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश से किसी भी राज्य में जाना और आना बहुत आसान और सुविधाजनक है। 5 एक्सप्रेस-वे के माध्यम से हमने प्रदेश के समस्त भागों को मिलाया। हमारी इंटर स्टेट कनेक्टिविटी काफी अच्छी हुई है।
उन्होंने वादा करते हुए कहा कि, यहां निवेश करने वाली कम्पनियों का निवेश सुरक्षित रहेगा, एवं हमारी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। प्रदेश की सड़कों को अच्छा बनाने हेतु एफडीआर तकनीक का उपयोग करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसे देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं।
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में उपलब्ध अनंत उम्मीदों का जिक्र करते हुए बताया कि, फूड प्रोसेसिंग में उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे अच्छा केंद्र है। हम भारत के 20% खाद्यान का उत्पादन करते हैं। एवं हमारे पास देश की 11% भूमि है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार के अनुसार उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था आगे बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री योगी को दी बधाई
जीआईएस-23 के आयोजन पर नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टिन वेन डेन बर्ग ने मुख्यमंत्री योगी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि, आने वाले वक़्त में नीदरलैंड की काफी कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को इच्छुक हैं।
नीदरलैंड के उच्चायुक्त ने डच कम्पनियों के प्रतिनिधियों से परिचय कराते हुए कहा कि ऊर्जा, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर एवं खाद्य में उत्तर प्रदेश में काफी उम्मीदें हैं। नीदरलैंड की कम्पनियों को सरकार की ओर से प्राप्त सहयोग पर मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद व्यक्त किया एवं कहा कि, यह सम्मेलन निवेशकों को यूपी में निवेश करने हेतु लुभाने में सफल रहा है। निवेशक सम्मेलन काफी प्रभावशाली है।
ये भी पढ़े
राष्ट्रीय हिंदू वाहनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली, एफआईआर दर्ज।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के पश्चात पहली बार आ रही हैं लखनऊ, दीक्षांत समारोह में होंगी सम्मिलित
2 thoughts on “मुख्यमंत्री योगी ने नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से की भेंट, प्रतिनिधिमंडल ने साझा किये निवेश के अनुभव”
Comments are closed.