आलमबाग डिपो की रोडवेज बस में शनिवार रात लगी आग, मची भगदड़, अग्निशमन विभाग की 3 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर नियंत्रण

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 13 फरवरी 2023: शनिवार रात लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी आलमबाग डिपो की रोडवेज बस में आग लग गई आग लगने के कारण  वहां पर भगदड़ मच गई। कुछ यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर बस को रोका।

हजरतगंज एवं आलमबाग अग्नि शमन विभाग की 3 दमकल गाड़ियों ने अविलम्ब पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।  इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।  दुर्घटना तब हुई जब बस प्लेटफॉर्म पर लगने जा रही थी।

बस के पिछले भाग में लगी आग 

शनिवार रात आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस चारबाग बस अड्डा कैम्पस में खड़ी थी। ड्राईवर बस को प्लेटफॉर्म नंबर पर लगाने जा रहा था। आधे घंटे पश्चात उसे सवारियां लेकर फतेहपुर हेतु निकलना था। बस जैसे ही चली, उसी समय अचानक  बस के पिछले भाग में आग लग गई।

धुआं एवं आग की लपटें निकलती देख खलबली मच गई। बस को ईंट लगाकर, हिम्मत दिखा कर कुछ यात्रियों ने बस को रोका। काफी गंभीर दुर्घटना हो सकती थी, अगर बस सामने खड़ी बसों से में टकरा जाती तो।

माइक से लोगों को दूर हटने की दी चेतावनी

परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर माइक से लोगों को दूर हटने की चेतावनी दी। इसी वक़्त पहुंचे एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत, फायरमैन ओमकार नाथ राव एवं टीम के अन्य सदस्यों ने अग्नि शमन की 3 गाड़ियों की  सहायता से आधे घंटे के प्रयास के पश्चात वक़्त रहते आग पर नियंत्रण पा लिया। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। एफएसओ ने बताया कि, आग से कोई हताहत नहीं हुआ। 

ये भी पढ़े

मुख्यमंत्री योगी ने नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से की भेंट, प्रतिनिधिमंडल ने साझा किये निवेश के अनुभव

 

राष्ट्रीय हिंदू वाहनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली, एफआईआर दर्ज।

 

सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, टैंपो का एक्सेल टूटने से हई दुर्घटना