लखनऊ 14 फरवरी 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट मीटिंग के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि, यूपी में सुशासन एवं कानून व्यवस्था के कारण लोग निवेश कर रहे हैं। इसी वजह से समिट में 33 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
वेतन समिति की संस्तुति को मुख्य सचिव की अध्यक्षता की कमेटी ने स्वीकृति प्रदान की है। जिन संविदा कर्मचारियों की विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति हुई थी उन्हें 7वे वेतन आयोग का फायदा प्राप्त होगा। इससे व्ययभार में 29 करोड़ रुपए की वृद्धि होगी।
गन्ना मूल्य का 1.96 लाख करोड़ रुपये का पेमेंट किया जा चुका है। वर्तमान सत्र का 72% पेमेंट कर दिया गया है। गन्ना मूल्य में वृद्धि नही की गयी है।
- औरैया पुलिस लाइन में आवासीय एवं अनाआवासीय भवन का निर्माण किया जायेगा।
- हरदोई और लखनऊ की सीमा पर टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा।
- एक्सरे तकनीशियन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग में प्रोन्नति के लिए नियमावली का गठन किया गया है।
ये भी पढ़े
कक्षा 7 की छात्रा से 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, फोटो खींचने के साथ ही बनाया अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज।
चित्रकूट की SP और पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान, सिग्नेचर बिल्डिंग में किया गया आमंत्रित।
1 thought on “समिट में प्राप्त 33 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, सुशासन एवं कानून व्यवस्था की वजह से लोग कर रहे निवेश”
Comments are closed.