लखनऊ 14 फरवरी 2023: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में घर में अकेली कक्षा 7 की 12 वर्षीय छात्रा के साथ 10 फरवरी की रात में पड़ोस में किराये पर रहने वाले दो युवकों विकास व अभिजीत ने सामूहिक बलात्कार किया। उसकी फोटो खींचने के साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाया।
जाते वक़्त धमकी देते हुए कहा कि, अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार डालेंगे एवं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देंगे। रविवार को परिजनों के घर वापस आने पर पीडिता ने घटना के बारे में जानकारी दी।
जिसके पश्चात पीड़ित पुत्री को लेकर माँ सुशांत गोल्फ सिटी थाने गयी, एवं आरोपी विकास व अभिजीत के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित मासूम को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा है।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के एक कालोनी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि, परिवार के समस्त लोग 8 फरवरी को गाँव में हो रहे एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने गये थे। पीडिता का स्कूल खुला होने व शुरु होने वाली परीक्षा के कारण वह उसे घर पर ही छोड़ गये थे।
10 फरवरी की रात 10 बजे जब पीडिता घर पर अकेली थी तभी पड़ोस में किराये पर रहने वाले अभिजीत व विकास उसके घर पर आकर दरवाजा खटखटाने लगे। पीडिता के दरवाजा खोलने पर दोनों युवक जबरदस्ती घर में घुस आये।
दोनों युवकों ने पीडिता को धमकी देते हुए उसके कपड़े उतार कर मोबाइल से वीडियो बनाया एवं फोटो भी खींच ली। इसके पश्चात दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। इससे पीडिता अत्यंत भयभीत हो गयी, जिसके कारण उसने अपने माता-पिता को घटना के संबंध में उस वक्त कुछ नहीं बताया।
आरोप है कि आरोपी अभिजीत पीडिता के घर पर 11 फरवरी की रात 10 बजे पुनः गया, एवं दरवाजा खोलने के लिए कहा। पीड़िता द्वारा मना किये जाने पर आरोपी अभिजीत ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी।जिससे भयभीत होकर पीडिता ने दरवाजा खोल दिया, एवं अभिजीत ने उस रात भी उसके साथ पुनः बलात्कार किया।
पीडिता ने माँ को दी घटना की जानकारी
पीड़िता की मां के अनुसार, परिवार के समस्त लोग रविवार प्रातः घर वापस आये तो मासूम पीडिता मां को देखते ही उससे लिपटकर रोने लगी। मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने घटना के संबंध में सारी बात बतायी।
मासूम पुत्री के साथ बलात्कार की बात सुनकर मां बदहवास हो गयीं। वह तत्काल पड़ोस में रहने वाले दोनों आरोपियों को ढूढ़ते हुए उनके घर गयीं तो दोनों आरोपी कमरे में ताला बंद कर गायब थे। जिसके पश्चात माँ अपनी पीड़ित पुत्री लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने गयीं एवं आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के अनुसार, पीड़ित मासूम को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया है। केस दर्ज कर आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
ये भी पढ़े
चित्रकूट की SP और पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान, सिग्नेचर बिल्डिंग में किया गया आमंत्रित।
लविवि प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया, 23 फरवरी से प्रारंभ स्नातक की परीक्षाएं।
2 thoughts on “कक्षा 7 की छात्रा से 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, फोटो खींचने के साथ ही बनाया अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज।”
Comments are closed.