लखनऊ में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ाई, बकायेदारों को 20 फरवरी तक नोटिस दिये जाने के निर्देश।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 15 फरवरी 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 के कारण 1 लाख से ज्यादा बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध धीरे चल रही सीलिंग, कुर्की की कार्यवाही में 16 फरवरी से तेजी आ जायेगी।

जोनल अधिकारी नरेंद्र वर्मा ने समस्त राजस्व निरीक्षकों को आदेश जारी कर समस्त बड़े बकायेदारों को 20 फरवरी तक कुर्की-सीलिंग का नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया है। 

15 तारीख को जी-20 सम्मेलन के समाप्त होने के पश्चात कड़ाई प्रारंभ की जाएगी।  इन 2 बड़े आयोजनों में कर्मचारियों की ड्यूटी के   कारण विगत 1 महीने से नगर निगम प्रशासन वसूली के संबंध में कड़ाई नहीं कर पा रहा था। चालू वित्तीय वर्ष में अब 45 दिन ही शेष हैं। मूल बजट में नगर निगम ने गृहकर मद में 330 करोड़ रुपये आय का प्रावधान किया था, जिसे पुनरीक्षित बजट में 55 करोड़ की वृद्धि कर 385 करोड़ रुपये कर दिया गया था। अब तक 260 करोड़ रुपये टैक्स ही वसूले जा सके हैं, एवं लक्ष्य के अनुपात में 125 करोड़ रुपये गृहकर की वसूली शेष है।

इन दिनों नगर निगम की आय हुई कम 

विगत 15 दिन से प्रतिदिन टैक्स वसूली 40 से 50 लाख के बीच ही हो रही है, जबकि पहले यह एक करोड़ के निकट होती थी। ऐसे में इन दिनों नगर निगम की आय कम हुई है। इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 सम्मेलन की तैयारी में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण नगर निगम की गृहकर वसूली गिरकर आधी हो गयी है।

बड़े बकायेदारों के संबंध में बनाई गयीं 3 श्रेणियां

नगर निगम प्रशासन ने बड़े बकायेदारों को लेकर तीन श्रेणियां बनाई हैं।  सर्वप्रथम 1 लाख या इससे अधिक के बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, इसके पश्चात 1 लाख से 50 हजार रुपये, फिर 50 हजार से 20 हजार रुपये तक के बकायेदारों को रखा गया है।

गृहकर बकायेदारों में सबसे ऊपर डॉ. एमसी सक्सेना का नाम नगर निगम में दर्ज है। शहर के टॉप 10  बडे़ बकायेदारों में अंसल एपीआई कॉलोनी स्थित सेंट्रम होटल भी सम्मिलित है, जहां जी-20 सम्मेलन चल रहा है। उस पर 3.69 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है।

 इनके अतिरिक्त टॉप 10 बकायेदारों में चीफ पोस्ट मास्टर्स जरनल पर 2.21 करोड़, डेस्टिनी रिटेल मा डेवलपर्स गोमती नगर पर 2.24 करोड़,  निदेशक एसजीपीआई पर 1.83 करोड़ रुपये बकाया है।

सचिव नगर विकास प्राधिकरण पर 1.90 करोड़ एवं एक्सो स्टैंडर्ड आयल कॉर्पोरेशन पर 2.50 करोड़ रूपये बाकी हैं ।नगर निगम के जोन 6 में इनके इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज पर कुल 7.38 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है। 

 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध सीलिंग, कुर्की की कार्यवाही

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि, बड़े बकायेदारों से नगर निगम अधिनियम के तहत सीलिंग, कुर्की की कार्रवाई कर टैक्स वसूल किया जाएगा। टैक्स निर्धारण के संबंध में अगर किसी को आपत्ति होगी तो सुनवाई कर उसका निस्तारण किया जायेगा। अभी डेढ़ माह का  वक़्त शेष है। इस दौरान गृहकर वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़े

समिट में प्राप्त 33 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, सुशासन एवं कानून व्यवस्था की वजह से लोग कर रहे निवेश

 

कक्षा 7 की छात्रा से 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, फोटो खींचने के साथ ही बनाया अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज।

 

चित्रकूट की SP और पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान, सिग्नेचर बिल्डिंग में किया गया आमंत्रित।

1 thought on “लखनऊ में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ाई, बकायेदारों को 20 फरवरी तक नोटिस दिये जाने के निर्देश।”

Comments are closed.