ओवरलोड वाहनों पास कराने वाले गैंग के मुखिया सतीश सोनी के पास मिले 92 खोखे, बरामद मर्सडीज कार शहर के एक बड़े उद्योगपति के नाम से रजिस्टर्ड

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 15 फरवरी 2023: ओवरलोड वाहनों को शहर से पास कराने वाले गिरोह के सरगना सतीश सोनी असलहों का शौकीन है।  उससे अलग-अलग हथियारों के 92 खोखे बरामद होने से इसका खुलासा हुआ है। 

उसके पास एक विदेशी पिस्टल लामा के अतिरिक्त प्रतिबंधित बोर के हथियार भी हैं। हालांकि, प्रतिबंधित बोर के हथियार मिले नहीं हैं। उसने इतनी गोलियां कहां चलाईं यह भी जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।

उसके पास बरामद मर्सडीज कार एसआरएम मोटर्स के मालिक उधोगपति पीयूष अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। पीयूष के अनुसार, उन्होंने अपनी मर्सडीज कार 1 वर्ष पूर्व कार बाजार में बेची थी। जो अभी तक ट्रांसफर नहीं हो पाई है।

सतीश के पास से 7 कारतूस भी मिले हैं। उसके पास से बरामद खोखे और कारतूस के संबंध में पूछे गए सवालों के उसने सही से जवाब नहीं दिए। सतीश के अनुसार, उसने किसी अपराध में हथियारों का प्रयोग नहीं किया, बल्कि वह ट्रांसपोर्टरों पर भौकाल जमाने हेतु हथियार रखता था।

ये भी पढ़े

काकोरी के बेहटा गाँव में प्रॉपर्टी डीलर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, अज्ञात बदमाशों पर गोली मारने का आरोप

 

लखनऊ में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ाई, बकायेदारों को 20 फरवरी तक नोटिस दिये जाने के निर्देश।