लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने के सम्बन्ध में सायम याजदानी गिरफ्तार, फहद याजदानी की तलाश जारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 16 फरवरी 2023: यूपी की राजधानी लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने के सम्बन्ध में हजरतगंज पुलिस ने सायम याजदानी को गिरफ्तार  कर लिया है। वह इस अपार्टमेंट का निर्माण करने वाले बिल्‍डर फहद याजदानी का भाई है। 

इससे पूर्व सपा नेता के पुत्र नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार किया गया था।  पुलिस को अभी भी फहद याजदानी की तलाश है। इससे पूर्व बिल्‍डर फहद याजदानी की गिरफ्तारी पर अदालत ने रोक लगा दी थी।  पुलिस ने उसके भाई सायम राजदानी को  गिरफ्तार कर लिया है। 

24 जनवरी को हुई दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर रोना चिल्लाना मच गया था। इस दुर्घटना में 16 लोग मलबे के नीचे दब गए थे।  इसमें 3 की मृत्यु हो गई थी, एवं 13 लोगों को बचा लिया गया था।

वर्ष 2003 में इस बिल्डिंग की जमीन को नवाजिश एवं तारिक ने खरीदा था। अलाया अपार्टमेंट यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं  सपा विधायक शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिश एवं भतीजे की जमीन पर बनाया गया था।

नवाजिश शाहिद, तारिक एवं फहद याजदानी है आरोपी

अलाया अपार्टमेंट दुर्घटना में सपा विधायक शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिश शाहिद, भतीजे तारिक एवं बिल्‍डर फहद याजदानी को आरोपी बनाया गया है। तीनों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्‍या,षड़यंत्र सहित अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस दुर्घटना में सपा नेता हैदर अब्‍बास की मां बेगम हैदर एवं उनकी पत्‍नी उज्‍मा हैदर की मृत्यु हो गई थी। इनके अतिरिक्त  एक अध्यापिका शबाना खान की भी लाश बरामद हुई थी।  उन्‍नाव के सरकारी स्‍कूल में शबाना पढ़ाती थीं।

ये भी पढ़े

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने की मारपीट, पुलिस कमिश्नर को स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा पत्र

 

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता समाप्त, 15 वर्ष पुराने मामले में अदालत ने सुनायी थी 2 वर्ष की सजा

 

प्रवर्तन निदेशालय का लखनऊ सहित 6 जनपदों में छापा, स्कॉलरशिप घोटाले से सम्बंधित अफसरों से लेकर स्टॉफ तक से पूछताछ