Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: एसटीएफ की टीम ने रविवार देर शाम चारबाग इलाके से हाथी दांत से बने कीमती वस्तुओं के स्मगलर को पकड़ लिया है। स्मगलर के पास से हाथी दांत से निर्मित कीमती वस्तुएं बरामद हुई हैं। वन विभाग एवं एसटीएफ की टीम स्मगलर से पुंछताछ कर रही हैं।
एसटीएफ अफसर के अनुसार, रविवार को वन विभाग व् डब्लूसीसी ने हाथी दांत से बने वस्तुओं के स्मगलिंग की जानकारी दी। तीनों विभागों की टीमों ने एक साथ मिलकर चारबाग क्षेत्र में छापा डालकर एक स्मगलर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार स्मगलर अलोक पाण्डेय चिनहट के सिकंदर खुर्द का निवासी है। उसके पास से हाथी दांत से निर्मित संदूक, तलवार, छड़ी, शतरंज की मोहरें व् पासे बरामद हुए हैं। बरामद हाथी दांत के वस्तुओं का मूल्य लाखों रूपये है।
स्मगलर दातों से निर्मित वस्तुओं को बेचने की वार्ता एक नेपाली मोबाइल नंबर प्रयोग करने वाले से कर रहा था। नेपाली ने 9 लोगों के नामों की लिस्ट भी उपलब्ध करायी थी। एसटीएफ के अनुसार, स्मगलर के नेपाल से सम्बन्ध की भी जानकारी की जा रही है ।
ये भी पढ़े
बोर्ड परीक्षा में लगे टीचरों को न भेजने वाले स्कूलों को ब्लैकलिस्ट किये जाने का नोटिस जारी, की जाएगी मान्यता निरस्त करने की सिफारिश
विवाहित होने की बात छिपा कर युवक ने किया दूसरा विवाह, दूसरी पत्नी को विदा करने पहुंचे युवक की ससुरालवालों ने की धुनाई
1 thought on “हाथी दांत से बने कीमती वस्तुओं के स्मगलर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, हाथी दांत से निर्मित वस्तुए बरामद”
Comments are closed.