Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: राज्य सरकार भिन्न-भिन्न योजनाओं में सालों से खाली पड़े 24,713 छोटे मकानों को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के अंतर्गत किराए पर देगी।
समस्त निकायों को पत्र भेजकर भिन्न-भिन्न योजनाओं के रिक्त पड़े मकानों का ब्योरा मांगा है। अल्प आय एवं गरीब वर्ग के लोगों को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा के अनुसार, इन मकानों को 25 वर्ष हेतु स्थानीय स्तर पर निर्धारित किराये पर देने के लिए इन मकानों का पुन: संयोजन (रिट्रोफिट) कराया जायेगा।
इस योजना में यूपी वालों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। अन्य कार्यवाही पुलिस सत्यापन के पश्चात पूर्ण होगी। दूर-दराज वाले क्षेत्रों का किराया कम होगा, जबकि अच्छी लोकेशन वाले मकानों का ज्यादा किराया होगा।
वास्तव में, समस्त शहरों में कुछ महीनों हेतु छोटे-मोटे काम करने वाले विशेषकर छात्रों, कंपनियों के मजदूरों या फिर अन्य जनपदों के लोगों को रहने की बहुत परेशानी होती है।
इस प्रकार के लोग रिहायशी मकानों या होटलों को किराये पर लेने में सक्षम नही होते है। इस वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना [शहरी] के अंतर्गत यह योजना प्रारंभ की गयी थी।
इसके अंतर्गत पूर्व में नये मकान बनवाकर देने थे। परन्तु भिन्न-भिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े मकानों एवं जमीनों की कमी के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है ।
योजना | खाली मकान |
बीएसयूपी | 933 |
आईएचएसडीपी | 6143 |
आश्रय आवास योजना | 7117 |
कांशीराम आवास योजना | 10520 |
ये भी पढ़े
कॉलेजों ने छात्रवृत्ति हड़पने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाने में हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों की ली सहायता, फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों से मिलीभगत के मिले सबूत
हाथी दांत से बने कीमती वस्तुओं के स्मगलर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, हाथी दांत से निर्मित वस्तुए बरामद।
Comments are closed.