Lucknow Samachar 27 फरवरी 2023: जैसा अनुमान लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ। मायावती ने यह स्पष्ट कह दिया कि, उमेश पाल हत्याकांड में यदि अतीक अहमद एवं उनका परिवार दोषी पाया जाता है तो, बीएसपी से अतीक की पत्नी शाइस्ता को निष्काषित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि, इसी वर्ष जनवरी महीने में शाइस्ता ने बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की थी। एवं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि, शाइस्ता को निगम चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वैसे उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में घिरे अतीक अहमद एवं उसके परिवार की परेशानियाँ बढ़ती मालूम पड़ रही हैं।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने बताया कि, बीएसपी द्वारा किसी भी अपराध की सजा उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।
उन्होंने कहा कि, यह बात भी सर्वविदित है कि, अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए इत्यादि भी रहा है।एवं अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। इस वजह से इसके पीछे कोई भी राजनीति करना अनुचित है।
मायावती ने ट्वीट कर बताया कि, प्रयागराज में सालों पूर्व हुए राजू पाल के मर्डर के मुकदमे का मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल एवं उनके गनर के मर्डर के संबंध में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की भी जानकारी प्रकाशित हुई है।
बीएसपी ने इस संबंध में गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए यह फैसला किया है कि, इस केस की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से अवश्य निष्कासित कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े
एसटीएफ ने प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग को पकड़ा, गैंग के मास्टरमाइंड चितरंजन शर्मा सहित 21 आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Samachar: नोवा हास्पिटल में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु, परिवारवालों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
1 thought on “मायावती ने की घोषणा: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद एवं उनके परिवार को दोषी पाए जाने पर अतीक की पत्नी शाइस्ता को बीएसपी से किया जायेगा निष्काषित”
Comments are closed.