Lucknow Samachar 27 फरवरी 2023: आईटी से निशातगंज की तरफ जाने वाला इंदिरा ब्रिज की स्थिति खतरनाक हो गयी है। दीवार एवं स्पैन में दरारें पड़ गई हैं, इसके रेलवे वाले भाग के गर्डर गल गए हैं।
जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इसके मद्देनजर रविवार से ब्रिज पर 1 महीने हेतु यातायात पूर्णतयः प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईटी से निशातंगज की तरफ जाने पर रेलवे क्रॉसिंग पड़ने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। जिसके मद्देनजर लगभग 20 वर्ष पूर्व इंद्रा ब्रिज का निर्माण कराया गया था।
617 मीटर लंबे पुल से रोजाना 10 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं। इस ब्रिज की फर्श व् साइड वॉल में दरारें पड़ गई हैं, एवं इसके रेलवे वाले भाग में लगे लोहे के गर्डर गल गए हैं।
विभाग के इंजीनियर पंकज मौर्य के अनुसार, ब्रिज के जर्जर होने की सूचना 1 हफ्ते पूर्व रेलवे की तरफ से से दी गयी थी। जिसके पश्चात ब्रिज की जाँच कर अफसरों को अवगत कराया गया।
वैसे, खतरनाक स्थिति एवं दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने रविवार से ब्रिज पर 1 महीने हेतु यातायात पूर्णतयः प्रतिबंधित कर दिया है।
इसके 1 महीने तक बंद होने से लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे पूर्व ट्रैफिक विभाग को ट्रैफिक डायवर्जन हेतु पत्र भी दिया जा चुका है।
सोमवार को लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, रेलवे के अफसर ब्रिज का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात यह निर्धारित किया जायेगा कि मरम्मत का काम कैसे किया जाएगा।
ये भी पढ़े
Lucknow Samachar: नोवा हास्पिटल में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु, परिवारवालों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
Lucknow Samachar: गीला एवं सूखा कूड़ा पृथक नहीं देने पर 2 हजार रुपए तक हर्जाना, 4 मार्च से लागू।
1 thought on “आईटी से निशातगंज की तरफ जाने वाला इंदिरा ब्रिज के गर्डर गल गये, दीवारों में पड़ीं दरारें,1 महीने हेतु ब्रिज पर यातायात प्रतिबंधित”
Comments are closed.