Lucknow Samachar: नोवा हास्पिटल में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु, परिवारवालों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 27 फरवरी 2023: रविवार को ठाकुरगंज स्थित नोवा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो जाने से नाराज परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाकर बवाल किया।

वहीं हास्पिटल प्रशासन ने बताया कि, मरीज को उपचार के दौरान हार्ट अटैक पड़ जाने के कारण उसकी मृत्यु हुई है। परिवार वालों का आरोप अनुचित है ।

दुर्घटना में घायल ठाकुरगंज बालागंज के रहने वाले दिनेश बाजपाई [72] की कमर में चोट लगी थी। परिवारवालों ने उन्हें पहले  प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया। परन्तु उपचार में लाभ न होने की वजह से रविवार प्रातः नोवा हास्पिटल में भर्ती कराया। 

यहाँ पर मरीज के रीढ़ की हड्डी का एक्सरे करवाया गया, एवं चिकित्सकों ने मरीज को दवाई चढ़ानी प्रारंभ की । इसी बीच मरीज को हार्ट अटैक पड़ गया, चिकित्सकों ने मरीज की जान बचाने हेतु उसे आईसीयू में शिफ्ट किया। परन्तु मरीज की जान न बचायी जा सकी।

मृत्यु से नाराज परिवारवालों ने उपचार में लापरवाही एवं गलत दवा चढाने का आरोप लगा कर बवाल प्रारंभ करते हुए पुलिस  बुला ली। वहीँ नोवा हास्पिटल के चिकित्सक प्रशांत के अनुसार, उपचार में कोई लापरवाही नही बरती गयी। उपचार के समय मरीज को हार्ट अटैक पड़ गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। परिवारवालों का आरोप अनुचित है।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: गीला एवं सूखा कूड़ा पृथक नहीं देने पर 2 हजार रुपए तक हर्जाना, 4 मार्च से लागू।

 

Lucknow Samachar: टूटी सड़क पर गिरी बच्ची को ट्रक ने कुचला,बच्ची की मृत्यु।

 

एसटीएफ ने प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग को पकड़ा, गैंग के मास्टरमाइंड चितरंजन शर्मा सहित 21 आरोपी गिरफ्तार

1 thought on “Lucknow Samachar: नोवा हास्पिटल में उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु, परिवारवालों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा”

Comments are closed.