ब्रजेश पाठक: अमीनाबाद को सुसज्जित एवं सुरक्षित बनाएंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 11 जनवरी 2023: पुरुषार्थी मर्चेंट एसोसिएशन मोहन मार्केट अमीनाबाद की ओर से नये साल पर अमीनाबाद बाजार के समस्त क्षेत्रीय व्यापारिक संगठनों के समन्वय से अभिनंदन समारोह का सम्मलेन हुआ। सम्मलेन में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया व एमएलसी मुकेश शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर अध्यक्ष अभिषेक खरे द्वारा की गयी। अमीनाबाद संघर्ष समिति व स्थानीय व्यापारियों की तरफ से अभिषेक खरे ने मांग रखी कि,अमीनाबाद 200  वर्ष से ज्यादा पुराना ऐतिहासिक मार्केट है। अतिक्रमण, अव्यवस्था, व्यवस्थित पार्किंग न होने के कारण मार्केट समाप्त होता जा रहा है।

इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने व्यापारियों, पटरी दुकानदारों से वादा किया कि, अमीनाबाद को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के समन्वय प्रस्ताव पर शीघ्र ही समस्त दुकानदारों की अफसरों के साथ मीटिंग करवायी जाएगी। उन्होंने गुरुनानक व मोहन मार्केट, भोपाल हाउस सहित नगर निगम के समस्त मार्केट से पुरानी   दरों पर किराया जमा कराने का भी वादा किया । 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी सहमति व्यक्त करते हुए बताया कि, वह नगर आयुक्त से अनुरोध करेंगी कि, पुरानी दरों पर किराया जमा कराया जाए। अदालत के फैसले के पश्चात ही उसके अनुसार व्यापारियों से किराया जमा किया जाएगा। एमएलसी मुकेश शर्मा ने भी अमीनाबाद बाजार को सुधारने हेतु काफी कोशिश करने की बात  बतायी। बाजार को सुधारने के इस समन्वय प्रस्ताव को रक्षामंत्री तथा सांसद राजनाथ सिंह को जानकारी देंगे ।  

समारोह में प्रमुख रूप से अमीनाबाद संघर्ष समिति के संयोजक विनोद अग्रवाल, जितेंद्र सिंह चौहान, मोहन मार्केट के अध्यक्ष मनविंदर सिंह बॉबी, करमजीत सिंह, जसवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, अनुराग ग्रोवर, विमल दलवानी, सतीश शर्मा, रविंद्र गुप्ता, विजय शर्मा, मनीष  गुप्ता, प्रियंक  गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।