लखनऊ 11 जनवरी 2023: रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा हेतु 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के स्थान पर एक एसी कोच स्थाई तरीके से जोड़ने का फैसला किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि,15004/03 गोरखपुर-कानपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 10 जनवरी से साधारण द्वितीय श्रेणी के स्थान पर थर्ड एसी का एक कोच जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार 12555/56 गोरखपुर-भटिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जनवरी से साधारण द्वितीय श्रेणी की 1 बोगी के स्थान पर थर्ड एसी का 1 कोच स्थाई रूप से जुड़ेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा पर विचार करते हुए कोहरे की वजह से पूर्व में निरस्त की गई गाड़ी नंबर14231/32 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का संचालन 13 जनवरी से बहाल किया जायेगा ।