प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे की जमीन अपना बता कर बेच डाला, ठगे 66 लाख रूपये।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 11 जनवरी 2023: रियल एस्टेट कंपनी के मालिक ने दूसरे की जमीन को अपना कहकर 3 लोगाें को बेच दिया और 66 लाख रुपये ठग  लिए।

सूचना मिलने पर जमीन की वास्तविक मालकिन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तब पीड़ितों को जालसाजी की सूचना मिली। इसके पश्चात बीबीडी थाने में मुकदमा लिखा गया। गोंडा के करनैलगंज के रहने वाले अंजू साहू ने कहा कि 2019 में बीबीडी के अनौरा के रहने वाले विश्वनाथ यादव से संपर्क हुआ था। उसने कहा कि देव इंफ्रा डेवलपर्स के देवेंद्र पाल अनौरा में प्लॉटिंग कर रहे हैं।

विश्वनाथ के बताने पर अंजू ने अनौरा में तिरुपति होम्स की साइट पर देवेंद्र पाल से भेंट की। जमीन पसंद होने पर अंजू ने पति विजय साहू एवं अजय साहू के साथ मिलकर 3 प्लॉट खरीदने हेतु देवेंद्र को 66 लाख रुपये दिए। सभी के नाम पर बैनामा भी हो गया।

अंजू के अनुसार,14 जुलाई 2022 को लेखपाल सुनील ने फोन किया। कहा कि हजरतगंज प्राग नारायण रोड के रहने वाले रजनी पहवा ने जनसुनवाई पोर्टल पर जमीन कब्ज़ा करने की शिकायत की है।

जाँच में ठगी की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात बीबीडी थाने में देवेंद्र पाल, उसके भाई सुरेंद्र पाल एवं सहयोगी  फूलचंद्र के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया।