KGMU में कॉगुलेशन लैब का उदघाटन: अब मैन्युअल नही ऑटोमेटिक होगा परीक्षण, स्थापित किये गए 2 हाईटेक कॉग्लोमीट।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 10 जनवरी 2023: केजीएमयु की पैथोलॉजी में खून एवं प्लेटलेट्स से सम्बंधित बीमारियों का और उचित परीक्षण किया जा सकेगा।  इसके लिए विभाग में कॉगुलेशन लैब तैयार की गयी है। इससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों का परीक्षण कम वक़्त में  होगा। बीमारी की उचित पहचान भी की जा सकेगी।

सोमवार को पैथोलॉजी विभाग के 110 वें स्थापना दिवस समारोह के समय ब्राउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय डॉ.यूएस सिंह ने बताया कि, कॉगुलेशन लैब में हीमोफीलिया, रक्तस्राव से सम्बंधित बीमारियों को पहचाना जा सकेगा। प्लेटलेट्स से सम्बंधित परीक्षण भी किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि,लैब में 2 आधुनिक ऑटोमेटेड कॉग्लोमीटर स्थापित किये गए हैं। इससे ज्यादा सेम्पल का परीक्षण किया जायेगा। अभी तक मैनुअल परीक्षण ही किया जाता था।

लैब की प्रमुख डॉ.रश्मि कुशवाहा ने कहा कि,स्टेट ऑफ आर्ट कॉगुलेशन लैब है। खून से संबंधित रेयर बीमारियों  की पहचान करने में सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि, दिल का दौरा का पता करने हेतु ट्रॉपटी और ट्रॉप-आई जैसा परीक्षण केवल 20 मिनट में संभव हो गया है। सर्जरी के समय कोशिकाओं का परीक्षण कर कैंसर का पता किया जा सकता है।