लखनऊ 10 जनवरी 2023: अगर आपके साथ भी ज्यादातर ऐसा होता है कि आप ट्रेन में यात्रा करते हैं एवं अपनों हेतु कोई वस्तु खरीदना भूल जाते हैं तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु काफी अच्छा समाचार है। तेजस एक्सप्रेस में अब आप यात्रा के अतिरिक्त खरीदारी भी कर सकेंगे। आईआरसीटीसी यात्रियों को यह सुविधा शीघ्र ही प्रदान करने वाला है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि, तेजस एक्सप्रेस एक प्रीमियम ट्रेन है। जो लखनऊ से दिल्ली हेतु संचालित की जाती है।एवं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई हेतु संचालित की जाती है। तेजस एक्सप्रेस में अभी तक फ्लाइट के अनुसार ही खाना-पीना एवं अन्य सुविधाएं यात्रियों हेतु उपलब्ध करायी जा रही थी। जिससे यात्रियों को फ्लाइट में यात्रा करने जैसा ही आनंद मिलता था।
ट्रेन में खरीद सकेंगे आवश्यक वस्तुएं
अब यात्रियों हेतु एक और सुविधा में वृद्धि हेतु आईआरसीटीसी ने एक विशेष कार्य किया है। अब आईआरसीटीसी की तरफ से तेजस एक्सप्रेस में यात्री खरीदारी भी कर सकेंगे। जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स एवं रोजाना प्रयोग की आवश्यक वस्तुओं को यात्री ट्रेन में खरीद सकेंगे।यह सुविधा प्रारंभ करने जा रही है आईआरसीटीसी, अभी तक यह सुविधा तेजस एक्सप्रेस में उपलब्ध नहीं थी। इस सुविधा को प्रारंभ करने का उद्देश्य यह है कि यात्रियों की यात्रा खरीदारी करते हुए और अन्य सुविधाओं का आनंद लेते हुए पूर्ण हो जाए। इससे उनकी यात्रा भी यादगार बन जाएगी।