लखनऊ 10 जनवरी 2023:जू की सबसे वृद्ध लगभग 22 वर्ष की बाघिन कजरी ने रविवार को आखिरी सांस ली। जू के डिप्टी डायरेक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने कहा कि, रेस्क्यू करते वक़्त शारीरिक रूप से कमजोर इस बाघिन की हालत ख़राब थी। प्राणि उधान के वन्य जीव डाक्टरों एवं कीपरों की सघन चिकित्सा एवं अधिक देखरेख की वजह से वह जीवित बच गयी थी। उसे प्राणि उधान स्थित वन्यजीव चिकित्सालय के वार्ड में ही रखा गया था। उसके दांत एकदम घिस चुके थे। आंखों की रोशनी भी समाप्त हो गयी थी। उसने विगत 2 दिनों से खाना एवं टहलना छोड़ दिया था।
डिप्टी डायरेक्ट ने कहा कि, कजरी को पीलीभीत के खजूरी गांव से रेस्क्यू किया गया था, जिसकी वजह से उसका नाम कजरी पड़ा था। उस वक़्त भी वह इतनी कमजोर थी कि उसे पकड़ने में बहुत मुश्किल हुई थी। यहां कजरी को काफी दिन तक नरम गोश्त दिया गया। आंखों की रोशनी बहुत कम होने की वजह से यह दीवारों से टकरा जाती थी।