लखनऊ 13 दिसम्बर 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काफी सहूलियत प्रदान की है। न्यायालय ने उनके विरुद्ध सुल्तानपुर में चल रहे आपराधिक केस की कार्यवाही पर अगली तिथि तक रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने केजरीवाल की अपील पर दिया।
यह मामला 20 अप्रैल 2014 के लोकसभा चुनाव के वक़्त का है। चुनाव के वक़्त उड़नदस्ता टीम के प्रभारी जग प्रसाद मौर्या ने अरविंद केजरीवाल व कुमार विश्वास सहित अनेक लोगों के विरुद्ध सड़क जाम, सरकारी कार्य में रूकावट डालने व चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। इस सम्बन्ध में चार्जशीट दाखिल होने के पश्चात निचली अदालत ने केजरीवाल सहित समस्त अभियुक्तों को हाजिर होने का आदेश दिया था।