मरम्मत के कार्य की वजह से 3 फरवरी से रदद रहेंगी 10 ट्रेने।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 01 फरवरी 2023: लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेने गोरखपुर मंडल के वर्धमान स्टेशन पर कार्य के कारण रदद कर दी गयी हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्स.3 फरवरी को निरस्त रहेगी, 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्स.4 फरवरी को रदद रहेगी। 13105 सियालदह-बलिया एक्स.सियालदह से 4 और 9 फरवरी को रदद की गयी है,13106 बलिया-सियालदह एक्स.बलिया से 5 एवं 10 फरवरी को कैंसिल की गयी है।

 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्स.कोलकाता से 9 फरवरी को निरस्त की गयी है, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्स.11 फरवरी को रदद की गयी है। 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्स. 9 फरवरी को निरस्त रहेगी,12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्स.10 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्स.लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक की वजह से 01, 05, 08 एवं 12 फरवरी को बस्ती की जगह मनकापुर में सफर समाप्त करेगी,14232 बस्ती-प्रयागराज मनवर संगम एक्स.वापसी में बस्ती की जगह मनकापुर से चलायी जाएगी। 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्स.8 फरवरी को रदद की गयी है, 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्स.9 फरवरी को कैंसिल की गयी है। 

ये भी पढ़े

लखनऊ विवि ने परीक्षा फार्म भरने में आ रही परेशानियों की वजह से परीक्षा फार्म भरने की बढाई तारीख

 

गोरखनाथ मंदिर में हमला करने व अन्य आरोपों में दोषी अहमद मुर्तजा को मृत्युदंड की सजा, अदालत ने नही माना मानसिक बीमार

 

अलाया अपार्टमेंट से एक करोड़ के जेवर गायब: लोग बोले मलबे में किसी को कुछ नहीं मिला…न जेवर, न कैश; आखिर यह कैसे संभव?