लखनऊ विवि ने परीक्षा फार्म भरने में आ रही परेशानियों की वजह से परीक्षा फार्म भरने की बढाई तारीख

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 01 फरवरी 2023: लखनऊ विश्वविधालय ने आनलाईन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढाकर 4 फरवरी कर दिया है। छात्रों ने परीक्षा फार्म  भरने में हो रही परेशानियों के कारण विवि कैम्पस में प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से विवि प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन के समय बताया कि, पोर्टल पर परीक्षा फार्म तो खुल रहे हैं, पर अभी भी बहुत से पेपर इस प्रकार के है जो खुल नहीं रहे हैं। जिसके कारण फार्म भरने में परेशानी हो रही है एवं वे परीक्षा फार्म भरने में असमर्थ हैं। 

लखनऊ विवि प्रशासन ने इसके पश्चात परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तिथि बढाकर 4 फरवरी कर दिया है। एवं सहयुक्त कालेज के परीक्षा फार्म की छायाप्रति परीक्षा विभाग में 8 फरवरी तक जमा की जा सकती है। आनलाईन फार्म भरने के पश्चात उसकी छायाप्रति विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष कार्यालय में 6 फरवरी तक जमा करनी है ।

फार्म डिलीट करना पड़ेगा नाम या विषय परिवर्तन हेतु

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि, जिन विधार्थियों का परीक्षा फार्म गलत भरा गया है या फार्म पर विषय अथवा नाम सम्बन्धी संसोधन किये जाने हैं उन्हें सबसे पहले अपना फार्म डिलीट करना पड़ेगा। एक बार फार्म डिलीट करने के पश्चात ही उसे दोबारा भरा जा सकता है। फार्म  डिलीट करने की सुविधा कालेज की लागिन में उपलब्ध है।

जारी की गयी ईमेल व हेल्प लाईन की सुविधा

लविवि ने विधार्थियों की सुविधा हेतु ईमेल जारी किया है। विधार्थी contactatlu@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। या हेल्पलाइन न. 8009751631, 9118051031 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक की तरफ से निकाले गये आदेश में बताया गया है कि, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म www.lkouniv.ac.in या www.lkouniexam.in h पर जाकर भरे जा सकते है। परीक्षा फॉर्म भरने के पश्चात कैम्पस के विधार्थियों को अपनी फीस रसीद की फोटोकॉपी के साथ इसका प्रिंट आउट संबंधित विभागाध्यक्ष या संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना पड़ेगा।

इसी  प्रकार महाविधालय के विधार्थियों को फीस रसीद की फोटो कॉपी के साथ परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट प्राचार्य कार्यालय में जमा करना पड़ेगा। प्राचार्य कार्यालय से  समस्त फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने के पश्चात 8 फरवरी तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा करने होंगे। प्रथम सेमेस्टर के विधार्थियों के संबंध में विधार्थियों की आखिरी परीक्षा की अंकतालिका, टीसी, माइग्रेशन एवं फीस रसीद की कॉपी भी जमा करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े

⇒ आईकॉन हास्पिटल में वक़्त दिलाने हेतु रेलकर्मी से साइबर ठगी

 

⇒ अमौसी हवाई अड्डे के रनवे पर गति बनाते समय विमान से टकराया पक्षी, सभी यात्री सुरक्षित

 

⇒ चिकित्सा विधालयों की तरह पीपीपी माडल पर खुलेंगे, मरीजों का किया जायेगा मुफ्त उपचार