लखनऊ 31 जनवरी 2023: अमौसी हवाईअड्डे पर लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया के विमान के रनवे पर पहुँच कर गति बनाते समय एक पक्षी अचानक विमान के इंजन से जा टकराया। पक्षी के टकराने के कारण पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया जिससे अमौसी हवाई अड्डे पर रविवार प्रातः एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी।
वास्तव में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जल्द ही एयर एशिया की तरफ से विमान सेवा प्रारंभ की गयी है। एयर एशिया एयरलाइन्स का विमान लखनऊ से कोलकाता हेतु प्रातः 10.55 बजे उडान भरता है। रविवार प्रातः विमान में यात्रियों की बोर्डिंग हो जाने के पश्चात विमान के रनवे पर पहुचकर गति बनाते समय अचानक एक पक्षी विमान के इंजन से जा टकराया।
पायलट ने अलर्ट रहते हुए हवाईअड्डे प्रशासन को सूचित किया, एवं विमान को तुरंत रनवे पर ही रोक दिया। विमान में कुल 180 यात्री सवार थे, सभी यात्री बाल-बाल बच गये। सुरक्षा बालों के मौके पर पहुँचकर यात्रियों को सुरक्षित उतारते हुए उन्हें कैम्पस में बैठाया गया, चाय-नास्ता कराकर दुसरे विमान से भेजने का भरोसा दिया गया, जिसके पश्चात यात्रियों को संतुष्टि मिली।
ये भी पढ़े
⇒ IND vs NZ T20 : लखनऊ में सूर्य कुमार यादव ने चौका मरकर मैच जिताया, मैच में नही लगा कोई छक्का
⇒ चिकित्सा विधालयों की तरह पीपीपी माडल पर खुलेंगे, मरीजों का किया जायेगा मुफ्त उपचार