लखनऊ 30 जनवरी 2023: भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने लखनऊ में न्यूजीलैंड की टी-20 टीम के विरुद्ध मैच में चौका मारकर मैच जिताया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने दुसरे टी-20 में 6 विकेट से पराजित किया।
इस जीत के साथ टी-20 सीरिज अभी 1-1 से बराबर हो गयी है। तीसरा निर्णायक मैच 1 फरवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जायेगा। लखनऊ में खेले गये इस मैच में किवी टीम का यह भारत के विरुद्ध सबसे न्यूनतम स्कोर था। न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 99 रन अर्जित किये थे।
इसके जवाब में सूर्य कुमार यादव ने भारतीय पारी के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका मारकर मैच जिताया। इस मैच में भारतीय टीम ने 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर जीत प्राप्त की ।
सूर्य कुमार नाबाद 26 रन बनाते हुए बने प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैंन एवं माईकल ब्रेसवेल ने 14-14 रन बनाये थे। कप्तान मिचेल सैटनर ने सबसे अधिक रन बनाये थे। फिन एलेन एवं डेवोन कानवे ने 11-11 रन अर्जित किये थे। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल एवं सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए थे।
वहीँ इण्डिया की तरफ से सूर्य कुमार ने सबसे अधिक नाबाद 26 रन बनाये थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच में इशान ने 19 रन बनाये थे।
बल्लेबाजों ने नहीं लगाया कोई छक्का
इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कोई छक्का नही लगाया, मतलब मैच में एक भी छक्का नही लगा।जीलैंड की तरफ से मैच में सबसे बड़ी साझेदारी कानवे व एलेन के बीच 21 रन की थी। वहीं भारत की तरफ से सबसे बड़ी नाबाद 30 रन की साझेदारी सूर्य कुमार एवं हार्दिक के बीच खेली गयी।
दोनों -पार्टियों को जोड़कर कुल 239 गेंदें फेकीं गयीं जिसमे एक भी छक्के नही लगे। इससे पूर्व न्यूजीलैंड एवं बांग्लादेश के बीच मीरपुर में वर्ष 2021 में 238 गेंद फेकीं गयीँ थीं, जिसमे एक भी छक्का नहीं लगा था।
ये भी पढ़े
⇒ चिकित्सा विधालयों की तरह पीपीपी माडल पर खुलेंगे, मरीजों का किया जायेगा मुफ्त उपचार
⇒ राजधानी के गोमतीनगर के विराम खंड में माँ-पुत्र पर एसिड हमला, आरोपियों को जा रहा ढूंढा।