लखनऊ 30 जनवरी 2023: राजधानी के पार्श क्षेत्र गोमतीनगर के विराम खंड -3 में विकास वर्मा, विक्की एवं उनकी माँ अनीता वर्मा परिजनों संग निवास करते हैं।
शनिवार रात्रि लगभग 9.30 बजे 2 अंजान युवक उनके घर पर आये, एवं दरवाजा खटखटाते हुए विकास व विक्की को बुलाने लगे । माँ-पुत्र के दरवाजा खोलने पर दोनों युवक एसिड से हमला कर घटना स्थल से फरार हो गये।
माँ -पुत्र के चिल्लाने पर हुए फरार
आकाश उर्फ़ विक्की के अनुसार, शनिवार की रात्रि लगभग 9.30 बजे मेरा छोटा भाई विकास वर्मा व माँ उपस्थित थीं। किसी अंजान युवक ने घर का दरवाजा खटखटाया, माँ द्वारा दरवाजा खोले जाने पर अंजन युवकों ने विकास एवं विक्की को बुलाने के लिए कहा, आवाज सुनकर छोटा भाई विकास वर्मा जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा अंजान युवकों ने एसिड से उनके ऊपर हमला कर दिया।
एसिड हमले से झुलसा सीना व चेहरा
आकाश के अनुसार, एसिड की वजह से मेरे भाई का चेहरा एवं सीना झुलस गया, माँ ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उनके ऊपर भी एसिड से हमला कर दिया। माँ एवं भाई के चिल्लने पर युवक घटना स्थल से फरार हो गये। पड़ोसियों की सहायता से दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आरोपियों का चेहरा साफ नहीं
गोमतीनगर थाने के इन्स्पेक्टर ने बताया कि, तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे नीचे किये है, जिसकी वजह से उनका चेहरा साफ दिखायी नहीं दे रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
ये भी पढ़े
⇒ शराब पीना होगा और महंगा, अप्रैल महीने से देशी, विदेशी एवं प्रीमियम ब्रांड के शराब की कीमतों में 5 से 10 रूपये तक की वृद्धि।
⇒ पत्नी व उसके प्रेमी पर साजिश कर पति की हत्या करने के प्रयास का आरोप।